Vastu tips : घर, दुकान या कार्यस्थल पर सकारात्मक उर्जा का होना काफी महत्वपूर्ण होता है. शास्त्रों के अनुसार ऐसी मान्यता है की अगर आप वास्तु और फेंगशुई के नियमों का पालन करते है तो आपके चारो ओर सकारात्मक उर्जा और लाभ लाता है. वहीँ अगर वास्तु को ध्यान में रखकर घर न बनवाया जाये तो वहां पर रहने वाले लोग हमेशा परेशान और बीमार रहते हैं. नकारात्मक उर्जा उनका कभी पीछा नहीं छोडती है.आर्थिक स्थिति ख़राब बनी रहती है . शादीशुदा जीवन में विवाद बने रहते है.
फेंगशुई (Fengshui Tips) एक प्राचीन चीनी वास्तु विज्ञान है जिसे घर और कार्यस्थल की व्यवस्था में सुधार करने के लिए उपयोग किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक ऊर्जा को संतुलित कर जीवन में पॉजिटिव एनर्जी लाना है ऐसे में फेंगशुई के अनुसार कुछ ऐसे नियम है जिन्हें अपनाकर आप जीवन में खुशहाली, आर्थिक विकास और सुकून ला सकते है जो इस प्रकार है :
शादीशुदा जीवन (Married life) की समस्याओं को खत्म करेंगें :
यदि आप शादीशुदा जीवन की समस्याओं से परेशान है और आए दिन होने वाली छोटी-छोटी नोंक झोंक से परेशान हैं तो फेंगशुई के अनुसार घर में मछलियों की जोड़ी की मूर्ति रखने से घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है इससे पति-पत्नी के बीच रोमांस बना रहता है यही नहीं पति-पत्नी के रिश्ते मधुर बने रहते है. जो लोग तलाक लेने का सोच रहे है तो डाइनिंग टेबल पर मछलियों की जोड़ी की मूर्ति जरुर रखें.
क्या है इसका महत्व :
मछली के जोड़े को घर में रखने से घर के लोगों के ऊपर आने वाली समस्याएँ खत्म होती हैं। साथ ही परिवार के लोगों मे विस्तार से जानते हैं घर में मछली के जोड़े लगाना कितना शुभ रहता है।
इस दिशा में रखें मछली की प्रतिमा:
जिन पति पत्नी में बिना किसी कारण के क्लेश या झगड़ा बना रहता है, उन्हें बृहस्पतिवार को सुनहरी मछलियों के जोड़ों का चिन्ह पूर्व-उत्तर दिशा में रखना चाहिए इस दिशा को ईशान कोण कहा जाता हैं, इससे परिवार के सदस्यों में प्यार बना रहता है, पारिवारिक लड़ाई खत्म होने लगती हैं। वातावरण में प्रेम लाने के लिए मछलियों का प्रयोग किया जाता है.
Disclaimer: यहाँ प्रदान की गयी जानकारी मान्यताओं पर आधारित है, firstraynews.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.