Friday, 22 Nov, 2024
spot_img
Friday, 22 Nov, 2024
HomeRELIGIONVastu Tips : घर पर इस दिशा में घोड़े की नाल लगाते...

Vastu Tips : घर पर इस दिशा में घोड़े की नाल लगाते ही जमकर बरसेगा पैसा, लक्ष्मी होगी मेहरबान

Share:


Vastu Tips : वास्तु शास्त्र में घोड़े की नाल को एक महत्वपूर्ण उपाय माना गया है जो शनि देव को प्रसन्न करने के लिए उपयुक्त माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घोड़े की नाल को घर में शनि देव की दिशा में रखना चाहिए। इससे शनि देव के क्रोध को शांति मिलती है और व्यक्ति को सुख-शांति का अनुभव होता है। ऐसे में घोड़े की नाल को लेकर कई उपाय बताये गए है जिनके द्वारा आप जीवन में समस्याओं से छुटकारा पा सकते है, आइये जानते है घोड़े की नाल से जुड़े कुछ उपाय :

धन की समस्याओं की होगी छुट्टी :

ज्योतिष शास्त्र की नियमों के अनुसार अगर आप पैसों की परेशानी से जूझ रहे हैं या फिर फालतू के खर्चे से परेशान हैं, तो यह उपाय आपके लिए काफी लाभकारी हो सकता है इसके लाइट काले रंग के वस्त्र में काले घोड़े की नाल को लपेट कर इसे तिजोरी में रखें. इससे धन लाभ होता है और यही नहीं अगर आपके घर में सौभाग्य आता है. यही नहीं कर्ज से छुटकारा मिलता है.

TejPatta ke Totke : दिवाली पर तेजपत्ता के यह टोटके करने से खुल जाएगी किस्मत, भर जाएगी पैसों से तिजोरी

गृहक्लेश होगा खत्म :

शनिवार को लोहे की चीज़ घर लाना अशुभ माना जाता है. शनिवार को लोहा घर लाने से शनि दोष बढ़ता है और शनि देव नाराज़ होते है. पर घोड़े की नाल को लेकर मान्यता है की इस दिन घोड़े की नाल घर पर लाना शुभ होता है, अगर आप शनिवार को घोड़े की नाल घर के मेन गेट पर या मुख्य देहलीज पर लगाते हैं, तो इससे लड़ाई झगड़े खत्म होते हैं. यही नहीं, इससे शनि दोष भी खत्म होता हैं. साथ ही नकारात्मक एनर्जी घर में नहीं आती है. 

नौकरी में प्रमोशन है पक्का :

शनिवार के दिन घोड़े की नाल के छल्ले को हाथ की मध्यमा अंगुली में धारण करने का उपाय शनि दोष को दूर करने और नौकरी में प्रमोशन के लिए किया जाता है, यही नहीं इस छल्ले का हर शनिवार पूजन भी किया जाना चाहिए.

Disclaimer –


Share:
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments