BAJAJ CHETAK : अगर बात करे स्कूटर की तो भारत में शुरू से बजाज अपना वर्चस्व जमाये है, बजाज पेट्रोल हो या डीजल दोनों स्कूटर में अपना नाम अलग बनाये है, पर अभी हाल ही की मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर, बजाज ऑटो आने वाले समय में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट कर सकता है, बजाज अपने नए इलेक्र्टिक स्कूटर के अपडेटेड वर्जन के साथ मार्किट में एंट्री कर सकता है, यह जबर्दस्त परफॉरमेंस के साथ लुक में भी विंटेज फील देगा. आइये जानते है इसके फीचर और प्राइज के बारे में :
सब स्कूटर से हटके और अपडेटेड है फीचर :
शुरुआत अगर करें मोटर की तो नया बजाज चेतक 4.25kWh BLDC इलेक्ट्रिक मोटर से का सकता है, जिससे परफॉर्मेंस और रेंज बढती है. इस स्कूटर में 3.2kWh का बैटरी पैक दिया गया है, इससे 126 किमी की ARAI-सर्टिफाइड रेंज दी गयी है.
अगर बात करें पहले के और मौजूदा चेतक स्कूटर की तो इसमें 2.9kwh बैटरी पैक दिया जाता है, इसमें 113Km की रेंज दी जाती है. यही नहीं इसमें टीएफटी कलर डिस्प्ले दिया गया है, जो लगभग 5-7 इंच का होगा. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी दिया गया है और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन कैपेबिलिटीज भी साथ में है.
स्कूटर के डायमेंशन्स में नहीं है बदलाव :
रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कूटर की डायमेंशन्स में कोई परिवर्तन नहीं है. अगर बात करें इसकी लंबाई 1894 मिमी, ऊंचाई 1132 मिमी ही रहेगी, नया प्रीमियम वेरिएंट 3 किलोग्राम हल्का होगा. बजाज ऑटो अभी एक नयी बाइक की टेस्टिंग कर रहा है. यही नहीं वह भारत की पहली CNG-पावर्ड मोटरसाइकिल रहेगी.
क्या होगी इसकी प्राइज :
बजाज ऑटो की बिक्री वार्षिक आधार पर 31 प्रतिशत से बढ़कर 4,03,003 यूनिट हुई है. बजाज ऑटो लिमिटेड की ओर से जारी बयान के आधार पर, बिक्री 69 प्रतिशत से बढ़कर 2,57,744 यूनिट हुइ है.
अब तक, बजाज की आधिकारिक साइट पर 2024 चेतक अर्बन की कीमत 1,15,001 रुपये और 2023 चेतक प्रीमियम की कीमत 1,15,000 रुपये (दोनों एक्स-शोरूम, महाराष्ट्र) है।
4 अलग-अलग कलर में मिलेगी चेतक :
अगर बात करें इस स्कूटर की तो इसमें मैट मोटे ग्रे, मैट कैरेबियन ब्लू और सैटिन ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध हैं। कलर के आधार पर इसके प्राइज में भी बदलाव हो सकता है.