अगर बात करें सिनेमा की तो वैसे न जाने कितनी फ़िल्में सिनेमा पर आती है और चली जाती है बहुत कम ही फ़िल्में ऐसी होती है जो अपना जादू दर्शकों पर चला कर जाती है उनमें से एक फिल्म है रणबीर कपूर की मूवी एनिमल (Animal), मात्र 3 दिनों के भीतर यह फिल्म सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गयी और दर्शक भी जमकर इस फिल्म की तारीफ कर रहे है, चाहे एक्टिंग की बात हो, स्टोरी इ बात हो या जगहों के चुनाव की यह मूवी सभी परीक्षाओं में दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतरी है जानिए कैसे ?
एक्टिंग है जोरदार :
अगर बात करें एनीमल (Animal) मूवी में एक्टिंग की तो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने इस मूवी में अपनी एक्टिंग के दम पर चार चाँद लगाये है चाहे वो डॉन के अंदाज का रूप हो या उनका रोमांटिक अंदाज सभी में अपने रोल को बखूबी निभाया है. रश्मिका का रोल वैसे तो इतना ज्यादा नहीं है पर उन्होंने एक साथ देने वाली पत्नी की भूमिका निभाई है और उनकी खूबसूरती भी देखते ही बन रही है. अनिल कपूर का रोल भी एक दबंग पिता की तरह एकदम परफेक्ट है. बॉबी देओल के साथ इस फिल्म में होना या न होना समान तो नहीं कह सकते पर हां इस शब्द में इन्होनें एक भी शब्द नहीं बोला है जो थोडा सा अजीब है.
मूवी में क्या है तड़का :
अगर बात करें इस मूवी की तो स्टोरी लाइन काफी बढ़िया और आज के युवा को ध्यान में रख कर बनायीं गयी है.मूवी में एक्शन इतना ज्यादा है की आप एक मिनट भी स्क्रीन से अपनी नज़र नहीं हटायेंगें. रोमांस भी खूब देखने को मिलेगा जो मूवी में तड़का लगाने का काम करेगा. हालाँकि यह मूवी बच्चों के लिए बिलकुल भी नहीं सुझाई गयी है साथ ही परिवार के साथ भी देखने से बचे.
आखिर क्या है मूवी में मेसेज :
मूवी में बच्चे और पिता के बीच के संबंधों पर बात की गयी है जहाँ रणबीर (Ranbir Kapoor) अपने पिता की नज़र में उपर उठने और उनका प्यार पाने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाते है. हालाँकि फिर भी उन्हें वो नहीं मिल पाता.
हमारे सामाजिक परिवेश में शुरुआत से ही मां बच्चे के प्रति अपना वात्सल्य दर्शाती है वहीं दूसरी और पिता बचपन से ही एक कठोर भूमिका में नज़र आते है. वही परिस्थति इस फिल्म में दिखाई गयी है. यह फिल्म एक सामाजिक मुद्दा भी लाती है जिसमें पिता को बच्चों के साथ दोस्ती वाला रिश्ता बनाने की बात कही गयी है.
सारांश :
एक बार देखने के लिए यह फिल्म बहुत सही है पर इस फिल्म को विक्की कौशल की सेम बहादुर से भी कड़ी टक्कर मिल रही है, और दोनों फ़िल्में जबरदस्त धूम मचाये है.