Chamak web series : वक्त के साथ बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरिज में बहुत ही बदलाव देखने को मिला है, जहाँ पहले कुछ काल्पनिक कहानियों की तरफ ही लोगों का रुझान देखने को मिलता था पर अब लोग असल ज़िन्दगी की कई कहानियों की तरफ खासा आकर्षित हो रहे है , अगर बात करें असल ज़िन्दगी की कहानियों की तो ‘भाग मिल्खा भाग’, केसरी, मिशन रानीगंज, पैडमैन जैसी फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की थी, ऐसे में अभी हाल ही में 7 दिसम्बर को चमक वेब सीरिज SonyLiv पर रिलीज हो चुकी है. आखिर क्या है इस वेब सीरिज में खास :
वेब सीरिज की कहानी का आधार :
चमक (Chamak) म्यूजिकल थ्रिलर वेब सीरीज़ है, इस वेब सीरिज का सीधा सम्बन्ध पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री से है. यह सीरिज युवा महत्वाकांक्षी रैपर की कहानी है जिसका नाम काला है. हालाँकि वो रहता कनाडा में है. पर काफी समय बाद उसे अपना करियर संगीत में बनाने की चाह होती है और वो पंजाब आने का फैसला करता है. यहाँ आते ही वो प्रसिद्द सिंगर तारा सिंह (Tara Singh) के हत्यारे का भी पता लगाता है.तारा सिंह की शो के बीच में हजारो दर्शकों के बीच गोली मारकर हत्या की गयी थी.
क्या कहती है कहानी:
काला के कनाडा से आने के बाद पंजाब में नॉन स्टॉप एक्शन शुरू होता है, जहाँ काला पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री में राजनीति, व्यापारिक झगड़े, पारिवारिक इतिहास हत्याओं की गुत्थी को सुलझाकर अपना रास्ता बनाता है.यह कहानी है माफियाओं, राजनीति, झगड़ों और ऑनर किलिंग की अंधेरी दुनिया से गुजरती है.
कौन है कहानी के मुख्य पात्र :
इस दिलचस्प सीरिज में जिन कलाकारों के गाने होंगे, उनमें गिप्पी ग्रेवाल, मीका सिंह, मलकीत सिंह, एमसी स्क्वायर, अफसाना खान, असीस कौर, सुनिधि चौहान, कंवर ग्रेवाल, शाश्वत सिंह और हरजोत कौर जैसे जबरदस्त गायक शामिल हैं।
‘चमक'(Chamak) में जबरदस्त कलाकार भी शामिल है जिसमें परमवीर सिंह चीमा, मनोज पाहवा, गिप्पी गरेवाल, मोहित मलिक, ईशा तलवार, मुकेश छाबड़ा, प्रिंस कंवलजीत सिंह, सुविंदर (विक्की) पाल, अकासा सिंह शामिल हैं।
शो के निर्देशक रोहित जुगराज चौहान (Jugraj singh chouhan) है इन्हें सुपरहिट मूवी ‘सरदारजी’ और ‘अर्जुन पटियाला’के लिए जाना जाता है अगर बात करें ‘अर्जुन पटियाला’ की तो इसमें दिलजीत दोसांझ और कृति सैनन मुख्य भूमिका में हैं। रोहित जुगराज चौहान (Jugraj singh chouhan) द्वारा निर्मित और निर्देशित, यह सीरिज गीतांजलि मेहेलवा चौहान और सुमीत दुबे द्वारा डायरेकटेड है।
पहले भी बन चुकी है पंजाब के मुद्दों पर फ़िल्में और सीरिज:
इससे पहले भी पंजाब की कई सत्य घटनाओं और मुद्दों पर वेब सीरिज और फ़िल्में बन चुकी है, जिसमें मिशन रानीगंज ( Mission Raniganj), सैम बहादुर(Sam Bhadur), सरबजीत शामिल है.