Sunday, 29 Sep, 2024
spot_img
Sunday, 29 Sep, 2024
HomeGUJARAT NEWSVGGS : यूएई के राष्ट्रपति का एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत, प्रधानमंत्री...

VGGS : यूएई के राष्ट्रपति का एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत, प्रधानमंत्री के साथ अहमदाबाद में भव्य रोड शो

Share:

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 (Vibrant Gujarat Global Summit 2024) में शामिल होने के लिए मंगलवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति श्री शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने गर्मजोशी से स्वागत किया। राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल और विदेश मंत्री श्री एस. जयशंकर ने भी यूएई के राष्ट्रपति का स्वागत किया।



इस अवसर पर अहमदाबाद की महापौर श्रीमती प्रतिभा जैन, राज्य के मुख्य सचिव श्री राज कुमार, विदेश सचिव श्री विनय क्वात्रा, यूएई में भारत के राजदूत श्री संजय सुधीर, राज्य के पुलिस महानिदेशक श्री विकास सहाय, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त श्री जी.एस. मलिक, संयुक्त सचिव (खाड़ी) श्री असीम महाजन, मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी श्री ज्वलंत त्रिवेदी और अहमदाबाद जिला कलेक्टर श्रीमती प्रवीणा डी.के. सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने यूएई के राष्ट्रपति का स्वागत किया।


इस अवसर पर यूएई के राष्ट्रपति को हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और गुजरात की सांस्कृतिक झांकी की प्रस्तुति के जरिए उनका स्वागत किया गया।

Vibrant Gujarat : गांधीनगर का ‘सेंट्रल विस्टा’ रात में बना सेल्फी प्वाइंट, वाइब्रेंट की तैयारियां जोरो-शोरों पर – FIRSTRAY NEWS

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 (Vibrant Gujarat Global Summit 2024) में सहभागी होने अहमदाबाद आए यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की उपस्थिति में स्वागत किया गया।

अहमदाबाद हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का भव्य रोड शो आयोजित किया गया। दोनों वैश्विक नेताओं का रोड शो में शामिल हजारों लोगों ने अभिवादन किया।

रोड शो के दौरान देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झांकी प्रस्तुत की गयी। गुजराती आतिथ्य, परंपरागत गरबा व संगीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए। महानुभावों के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे। इस रोड शो के दौरान बच्चें, युवा और बुजुर्ग भी तिरंगा लहराते नजर आए।


Share:
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments