Thursday, 21 Nov, 2024
spot_img
Thursday, 21 Nov, 2024
HomeGUJARAT NEWSRam Mandir : गुजरात ने मनाया राम लला के आने का जश्न,...

Ram Mandir : गुजरात ने मनाया राम लला के आने का जश्न, सीएम सहित सभी ने जलाए दीप

Share:

22 जनवरी हमारे राम लला के अयोध्या पुनः लौटने का दिन सभी के लिए दिवाली से कम नहीं है, इस बार पहली बार सभी को जनवरी माह में भी दिवाली का आभास हुआ है, इस दौरान दिवाली की भांति ही दीप प्रज्वलित कर यह उत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी देशवासियों से आज के दिन को दिवाली की तरह हर्षोल्लास के त्योहार के रूप में मनाने की अपील की।

प्रधानमंत्री की इस अपील को गुजरात ने भी माना और यही नहीं नगरों, महानगरों और गांवों में हर जगह दीपोत्सव का आयोजन किया। इस दौरान आम नागरिकों सहित सीएम, राज्यपाल और कई अग्रणीयों ने दीप प्रज्वलन कर इस उत्सव को मनाया है। आइए जानते है सर्वप्रथम माननीय प्रधानमंत्री द्वारा मनाए गए दीपोत्सव की झलकियां :

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मनाया राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न :

यही नहीं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने ट्विटर पर भी पोस्ट कर सभी देशवासियों को घर पर दीपक जलाने का आह्वान किया है।

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने निवासस्थान पर दीप जलाकर जताई खुशी :

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने शाम के समय अपने गांधीनगर स्थित आधिकारिक निवासस्थान पर दीप जलाकर और पूरी सजावट कर इस अवसर को शोभामय बनाया।

राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत जी ने भी जगाई राम ज्योत :

राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत जी ने आज के शुभ दिन की शुरूआत राजभवन परिसर में यज्ञ-हवन के साथ की। शाम को राजभवन के प्रांगण में आकर्षक रंगोली बनायी गयी। चारों ओर दीप जलाए गए और राज्यपाल जी ने राम ज्योति जलाकर आनंद उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को मुंह मीठा करवाकर इस अवसर की शुभकामनाएं दीं।

श्री हर्ष संघवी सहित अन्य मंत्रीगण हुए राममय:

जल आपूर्ति मंत्री श्री कुंवरजीभाई बावलिया और गृह राज्य मंत्री श्री हर्ष संघवी ने शाम को गांधीनगर में अपने सरकारी निवास पर दीप प्रज्वलित कर इस उत्सव का खुशी से जश्न मनाया।


Share:
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments