Thursday, 21 Nov, 2024
spot_img
Thursday, 21 Nov, 2024
HomeRELIGIONजानिए किस दिन होगा Holika Dahan? शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

जानिए किस दिन होगा Holika Dahan? शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Share:

Holika Dahan : हमारा भारत त्योहारों का देश है. आये-दिन कई त्यौहार आते है. ऐसे में मार्च के दौरान सबसे अधिक उत्साह वाला त्यौहार है होली. इसका सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में इस बार वर्ष 2024 में होली को लेकर बहुत बड़ा कन्फ्यूजन है की आखिर होलिका दहन (Holika Dahan) किस दिन किया जायेगा? आइये जानते है इस बार के होलिका दहन (Holika Dahan) के बारे में विस्तार से :

कहा जाता है की जब भद्रा लगी हुई हो तो होलिका दहन (Holika Dahan) नहीं किया जाता. इसी वजह से रविवार या सोमवार को लेकर शंका बनी हुई है.

किस दिन किया जायेगा होलिका दहन(Holika Dahan) :

ज्योतिष नियमों व मान्यताओं  के अनुसार इस बार होलिका दहन (Holika Dahan) की तिथि फाल्गुन पूर्णिमा को 24 मार्च रविवार सुबह 9 बजकर  23 मिनट पर आरम्भ होगी. इसका समापन 25 मार्च सोमवार के दिन को होगा. इस प्रकार होलिका दहन 24 मार्च की रात को किया जाएगा.  

होलिका दहन (Holika Dahan) का शुभ मुहूर्त है कुछ इस प्रकार :

होलिका दहन इस वर्ष 24 मार्च रविवार को रात 10 बजकर 28 मिनट के बाद होगा. इस समय भद्रा साया खत्म होगा. शास्त्रों के अनुसार माना जाता है की भद्रा साया में कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है. इसलिए 24 मार्च की रात को होलिका दहन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : CSK’s Full Statement On Ruturaj Gaikwad Replacing MS Dhoni As Captain For IPL 2024

जीवन की समस्याओं का अंत करेगा ये मंत्र जाप :

अगर आप जीवन में समस्याओं से लड़ रहे है और समस्याओ का समाधान नहीं मिल रहा है तो ऐसे में होलिका दहन के समय कुछ मन्त्रों का जाप करने की मान्यता है. इस दौरान  आपको ‘ॐ होलिकायै नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे जीवन में उन्नति मिलती है और समस्याएँ खत्म होती है.

यह भी पढ़े: Moscow: ISISના આતંકી હુમલામાં 70થી વધુ લોકોના મોત

होलिका दहन पर इस तरह करें पूजा :

  • होलिका दहन के शुभ मुहूर्त में दक्षिण दिशा की ओर कलश स्थापित करें. इसके पश्चात पंच देवताओं का पूजन करें. 
  • होलिका मंत्र का जाप कर पुनः पूजन करें. इस समय में प्रहलाद और भगवान नरसिंह की पूजा का भी ख़ासा विधान है. होलिका की परिक्रमा कर उसमें कच्चा सूत लपेटें. 
  • होलिका में नारियल, जल और पूजन की सामग्री अर्पित करें. कहा जाता है की होलिका की अग्नि में गेंहू की बालियां सेंकने और उसे खाने से स्वास्थ्य समस्याएँ खत्म होती है.

Share:
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments