Friday, 22 Nov, 2024
spot_img
Friday, 22 Nov, 2024
HomeTOP STORIESApril Month Tour : अगर आप भी अप्रैल में घूमने का बना...

April Month Tour : अगर आप भी अप्रैल में घूमने का बना रहे है प्लान तो यह जगह है एकदम परफेक्ट

Share:

April Month Tour: अप्रैल का महीना (April Month Tour) आ चुका है। अभी से ही गर्मियों की छुट्टियों का माहोल बन चुका है। इस माह में कोई चिलचिलाती गर्मी नहीं होती है। ऐसे में इस माह में घूमना काफी आनंददायक होता है। यदि आप भी अप्रैल (April Month Tour) में भारत में घूमने का प्लान बना रहे है। तो यहाँ हम आपको कुछ ऐसी जगहों के (April Month Tour) नाम बता रहे है। यह जगह बजट फ्रेंडली है और मनोरंजन के लिए भी एकदम परफेक्ट है। आइये जानते है ऐसी जगहों के नाम :

यह भी पढ़ें : Women involved in Domestic Violence cases to get 1.5 lakh compensation

डलहौजी(April Month Tour):

April Month Tour

बचपन से ही हमने डलहौजी जाने का सपना देखा है ऐसे में यदि आप अप्रैल में घूमने के लिए भारत में सबसे अच्छी जगहों की तलाश में हैं, तो डलहौजी सबसे बेस्ट जगह है डलहौजी में आपको बर्फ की सफ़ेद चादर से ढके पहाड़ देखने को मिलेंगें। यही नहीं डलहौजी सबसे ठंडी जगहों में से एक है अगर आप भी डलहौजी जाने का मन बना चुके है, तो इन जगहों पर जरुर घुमने जाए:

घूमने के कुछ मुख्य स्थान इस प्रकार है: चमेरा झील, सेंट पैट्रिक चर्च, कालाटोप, सच पास, डैनकुंड पीक, पंच पुल्ला, आदि।

मसूरी(April Month Tour):

April Month Tour

इस सूची में दूसरा नाम है देहरादून में स्थित मसूरी यह बहुत लोकप्रिय व आकर्षणयुक्त जगह है। मसूरी को उत्तराखंड का मुख्य रत्न माना जाता है। इसका तुलना तो कश्मीर से भी की जाती है

अगर बात करें मसूरी की तो यह उत्तरी भारत में पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर है। अप्रैल में मसूरी का मौसम काफी सुहावना होता है। मसूरी में घूमने के लिए मुख्य जगहों में केम्प्टी फॉल्स, गन हिल, ज्वालाजी मंदिर, कैमल्स बैक रोड, लाल टिब्बा और कई अन्य स्थानों का समावेश है

यह भी पढ़ें :IPL 2024: આ સીઝનમાં સ્માર્ટ રિપ્લે સિસ્ટમ જોવા મળશે

ऋषिकेश (April Month Tour) :

April Month Tour

अगर आपको धार्मिक जगहों पर जाना पसंद है, तो ऋषिकेश से बेहतर विकल्प कोई नहीं है। यदि आप एडवेंचर के शौक़ीन हैं, तो यहाँ आपको पैराग्लाइडिंग, बंजी जंपिंग, बोटिंग आदि भी खेलने को मिल जायेंगें। यहाँ पर गंगा आरती में शामिल होने के लिए लाखों की तादाद में लोग शाम को गंगा घाट इकट्ठा होते हैं। ऋषिकेश का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से 36 डिग्री सेल्सियस बीच होता है।

अगर बात करे ऋषिकेश में घुमने की जगहों की तो यहाँ आप बीटलेश आश्रम, लक्ष्मण झूला, गंगा घाट, त्रिवेणी घाट, आदि जगह घूमने जा सकते है।


Share:
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments