Summer Care: गर्मियों का मौसम आ चुका है. इस दौरान सबसे बड़ी समस्या होती है की त्वचा का ध्यान कैसे रखा जाये (Summer Care) ? क्योंकि इस दौरान त्वचा में कालापन, डार्क स्किन टोन आदि समस्याएँ होती है. इन सभी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए हम कई महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है. फिर भी परिवर्तन नज़र नहीं आता. ऐसे में कुछ घरेलू उत्पाद है जिनका उपयोग गर्मियों के दौरान (Summer Care) वरदान सामान माना जाता है. उनमें से एक नाम है नारियल का तेल.
हमने शुरुआत से ही नारियल के गुण और नारियल तेल के गुणों के बारे में पढ़ा है आज हम जानेंगें की आखिर गर्मियों (Summer Care) में नारियल का तेल किस प्रकार लाभकारी है?
एलर्जी से दिलाएं छुट्टी(Summer Care tips) :
गर्मीं में पसीने के कारण त्वचा सम्बन्धी कई परेशानियाँ होती है. जिनमें खुजली, दाने निकल आना तो बहुत सामान्य है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप एक चम्मच नारियल तेल ले और उसमें 2 बूंद टी ट्री आयल डालकर अपनी त्वचा पर लगायें इससे आपकी त्वचा को आराम मिलेगा और सभी त्वचा सम्बन्धी परेशानियाँ खत्म होंगी.
रिंकल्स की परेशानी करे खत्म (Summer Skin Care tips) :
अक्सर गर्मियों में रिंकल्स की समस्या बहुत बढ़ जाती है और यही नहीं उम्र के बढ़ने और डिहाइड्रेशन की समस्या की कारण भी रिंकल्स की समस्या बढ़ सकती है ऐसे में आपकी सुन्दरता बिगड़ सकती है, इसलिए इस समस्या से निपटने के लिए सबसे पहले अपना चेहरा अच्छे से धो ले और उसके बाद नारियल तेल की कुछ बूंदे अपने चेहरे पर लगाये और बहुत ही अच्छे से मसाज करें इसके बाद लगातर 10 दिनों तक यह प्रक्रिया करें और खूब असर देखें.
यह भी पढ़ें: “Absolute Defiance”: Court Rebukes Patanjali
स्ट्रेच मार्क्स का है समाधान:
गर्मी के मौसम में हम मुख्य रूप से ऐसे कपडे पहनना पसंद करते है जिनमें हमें आरामदायक फील हो ऐसे में क्रॉप टॉप्स से बेहतर आप्शन तो कोई नहीं हो सकता इसी को ध्यान में रखते हुए नारियल तेल आपके स्ट्रेच मार्क्स की भी छुट्टी करेगा. इसके लिए आपको रोजाना दिन में दो बार नारियल तेल की स्ट्रेच मार्क्स पर मसाज करनी है.
सनस्क्रीन को करे रिप्लेस:
कई बार ऐसा होता है की गर्मीं में धुप में हम सनस्क्रीन लगाना भूल जाते है. ऐसे में नारियल का तेल बहुत ही बढ़िया समाधान है इसके लिए आपको बस हाथ पैरों पर नारियल का तेल लगाकर बाहर निकलना है.