Anant Radhika Shubh Aashirwad: विश्व के सबसे चर्चित लग्न का समारोह अब अपने अंतिम मोड़ पर पहुंच चुका है। जी हां हम बात कर रहे है अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के लग्न समारोह की।
कल अर्थात 12 जुलाई को दोनो का लग्न हुआ। जिसमें सर्वप्रथम वरमाला, फिर लग्न, सात फेरे और अंत में सिंदूर दान विधि संपन्न हुई।
13 जुलाई को मुकेश अंबानी के छोटे पुत्र अनंत का shubh ashirwad समारोह jio वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किया गया। जहां देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शिरकत की। यही नहीं अपने व्यस्त कार्यक्रमों में से समय निकाल कर वे 2 घंटे 40 मिनट वहां रुके भी।
इस आशीर्वाद समारोह के दौरान नरेन्द्र मोदी जी ने नवदंपत्ति को आशीर्वाद भी दिया।दोनों ने मोदी जी के चरण स्पर्श भी किए। और मोदी जी ने आशीर्वाद स्वरूप भेंट भी अर्पित की।
Anant Radhika Shubh Aashirwad समारोह में कई जाने माने धर्म गुरु भी हुए शामिल :
read more: Anant-Radhika Shubh Aashirwad: PM મોદીએ આપ્યા આશીર્વાદ
अनंत अंबानी के माता-पिता नीता और मुकेश अंबानी ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से आशीर्वाद लिया। यही नहीं इस अवसर पर भागेश्वर धाम “बागेश्वर बाबा भी पधारे।
संगीत की दुनिया के सरताजों ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू:
शंकर महादेवन, श्रेया घोषाल, कौशिक चक्रवर्ती, सोनू निगम, हरिहरन और अन्य लोग मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह में पहुंचे। यही नहीं सभी ने लोकप्रिय भजन ‘राम राम जय राजा राम’ गाकर अपनी आवाज का जादू बिखेरा।
यही नहीं इस दौरान फ़िल्मी दुनिया के मशहुर कलाकार भी नज़र आये. यहीं नहीं सभी ने जमकर इस शादी को एन्जॉय भी किया.
नेपाल के अरबपति वरुण चौधरी, सीजी कॉर्प ग्लोबल (wai wai noodles) के एमडी और उनकी पत्नी अनुश्री भी अंनत और राधिका की शादी में नज़र आये. अब एक दिन के रिसेप्शन के साथ ही यह शादी समारोह पूर्ण होगा.