मशहूर सिंगर अरजीत सिंह (Arijit Singh) ने मंगलवार, 27 जनवरी, 2026 को प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट की घोषणा कर सबको शॉक कर दिया है। हालाँकि देखा जाए तो ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने सुर्खियाँ बटोरी हैं। वे कई बार विवादों और सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र रहे हैं। और ऐसे में आज हम यहां अरजीत सिंह के उन सभी टॉप ऑफ द ट्रेंड्स की सूची दे रहे है जब वे अच्छे और बुरे दोनों कारणों से सुर्खियों में रहे। आइये डालते है कुछ ऐसे किस्सों पर नज़र:
(Arijit Singh) कैमरामैन से हुई जमकर लड़ाई :

2013 में, अरिजीत ने अपने हेलमेट से न्यूज़ कैमरामैन अपूर्बा चौधरी पर हमला भी किया था और इस वजह से उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। यह घटना उनकी पहली पत्नी से तलाक के मामले की सुनवाई के दौरान हुई थी।
Disha Patani’s Latest X Post Sets Internet on Fire, Glamorous Photo Shoot Goes Viral
पसूरी का रीमेक बनाते ही (Arijit Singh) बन गए चर्चाओं का हिस्सा :

अगर अरिजीत (Arijit Singh) ने अपने करियर में किसी गाने को लेकर सबसे ज्यादा आलोचना सुनी थी वो था पाकिस्तानी संगीत के मशहूर गीत पसूरी का रीमेक गाना, जी हाँ, अरिजीत ने फिल्म सत्यप्रेम की कथा के लिए पसूरी गाने का फैसला लिया जिसके बाद लोगों ने उनकी जमकर टांग खिंचाई की थी. पर गायक ने अपने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि फिल्म निर्माताओं ने गाने के बदले में वंचित बच्चों के लिए एक स्कूल की स्थापना का वादा किया था।
सलमान खान से अवार्ड शो में हुआ विवाद:
अरजीत सिंह (Arijit Singh) और सलमान खान के बीच का विवाद इंडस्ट्री के सबसे चर्चित विवादों में से एक है। इसकी शुरुआत 2014 में हुई, जब अरजीत कैजुअल कपड़ों और चप्पलों में अपना अवॉर्ड लेने पहुंचे। सलमान ने कहा, “तू है विनर?” और उनके लूक तथा इंडस्ट्री से गायब होने अथार्त सोने को लेकर मज़ाक किया। अरजीत ने जवाब दिया, “आप लोगों ने मुझे सुला दिया,” जिससे सलमान नाराज़ हो गए। अभी तक यह विवाद जारी है ।

