HomeTECH AND GADGETSAUTOMOBILESअभिनेता Sunil Shetty ने खरीदी MG की न्यू लॉन्च EV, फीचर ऐसे...

अभिनेता Sunil Shetty ने खरीदी MG की न्यू लॉन्च EV, फीचर ऐसे की चौंक जायेंगें आप

Share:

वक्त के साथ जहाँ एक ओर पेट्रोल गाडियों की जगह इलेक्ट्रिक व्हीकल का ट्रेंड बढ़ गया है ऐसे में आम आदमी के साथ-साथ बड़ी हस्तियाँ भी इलेक्ट्रिक व्हीकल को अपना रही है.  इन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) का नाम भी जुड़ गया है, जी हाँ सुनील शेट्टी ने अभी हाल ही में एमजी कॉमेट ईवी खरीदी है, और यह इलेक्ट्रिक बैटरी से चलने वाली उनकी पहली कार है. एमजी ने अपनी ZS EV के बाद अभी इस दूसरी EV को लॉन्च किया है. इसके फीचर काफी अलग और यूनिक है आइये जानते है इसके फीचर :

आखिर क्या है इस गाड़ी के फीचर :

अगर बात करें इस Comet EV के फीचर की तो इसमें 17.3 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज पर 230 किमी तक चल सकती है. यह इलेक्ट्रिक मोटर 110 nm टॉर्क जनरेट करती है. इसे फुल चार्ज होने में 7 घंटे का वक्त लगता है.अगर बात करें इस माइक्रो हेच की तो इसमें कई सारे बढ़िया फीचर है. अगर बात करें इस गाड़ी के लुक की तो इसमें चमकते हुए एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, डुअल 10.25 इंच इंटीग्रेटेड डिजिटल स्क्रीन सेटिंग, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो-ऐप्पल कारप्ले, कीलेस एंट्री, और इससे भी ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स इसमें दिए गए है.

Youtube Tips: अगर बनना चाहते है यूट्यूब से अमीर और पोपुलर तो अपना ले यह टिप्स, तरक्की है पक्की – FIRSTRAY NEWS

इस गाड़ी में जबरदस्त लुक के साथ-साथ सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है जी हाँ इसं गाड़ी में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, बेक रिवर्स पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई सेफ्टी फीचर दिए गए है.

कार स्टार्ट करने के लिए कोई भी दूसरा बटन नहीं दिया गया है बल्कि जैसे ही आप कार की चाबी  लगायेंगें इसके बाद ब्रेक पैडल दबाते ही यह उसी वक्त स्टार्ट हो जाती है. पिछली इवी के मुकाबले इसमें काफी एडवांस्ड फीचर भी दिए गए है. यह कार तीन वेरिएंट्स- प्लश, पेस, और प्ले में मिल सकती है. इसकी कीमत लगभग 7.98 लाख रुपए से 11 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है.

सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने गाड़ी के साथ शेयर की फोटो :

सुनील शेट्टी (Sunil Shetty)  ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी EV के साथ पोज देते हुए पोस्ट में कैप्शन लिखा है- ‘मेरी पहली ईवी “द एमजी कॉमेट’…लव इट!’. इसमें उन्होंने ब्लैक रॉयल कलर लिया है, जो सबसे टॉप मॉडल है.


Share:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version