Sunday, 25 Jan, 2026
spot_img
Sunday, 25 Jan, 2026
HomeENTERTAINMENTइस एक्ट्रेस को कंगना ने कर दिया था ब्लॉक, अब बनने जा...

इस एक्ट्रेस को कंगना ने कर दिया था ब्लॉक, अब बनने जा रही है बाहुबली की शिवगामी!

मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट बाहुबली के शुरू होने से पहले ही इसे लेकर अफवाहें गर्म हैं।

Share:

मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट बाहुबली के शुरू होने से पहले ही इसे लेकर अफवाहें गर्म हैं। बाहुबली के प्रीक्वल में शिवगामी के किरदार के लिए मृणाल ठाकुर से बात की जा रही थी। हालांकि, अब खबर है कि मृणाल की जगह वामिका गब्बी लेने वाली हैं। हालांकि, इस बारे में वामिका की ओर से बयान आया है.

इस समय वेब शो एक्लिप्स की जबरदस्त चर्चा है। जिसमें मनु का किरदार निभाने वाली वामिका गब्बी अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. आपको बता दें कि वामिका पंजाब और साउथ दोनों इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वह पिछले सात साल से मुंबई में हिंदी फिल्मों के लिए संघर्ष कर रही हैं।

अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने कई छोटी-छोटी भूमिकाएँ निभाईं। चंडीगढ़ की रहने वाली वामिका कहती हैं कि जब भी उन्हें पंजाब में शूटिंग के बारे में पता चलता था तो वे वहां पहुंच जाती थीं और वहां के लाइन प्रोड्यूसर हमें छोटे-बड़े रोल देते थे. वामिका जब वी मेट, लव आजकल और मौसम जैसी फिल्मों में बाल भूमिका में नजर आ चुकी हैं।

जब वी मेट की शूटिंग के लिए उन्हें एक दिन के चार सौ रुपये मिलते थे। शूटिंग 25 दिनों तक चली, जिसमें हमारा सीन केवल 25 सेकंड का था, लेकिन पूरी शूटिंग के दौरान मैं स्तब्ध था, हम एक डांस क्लास में थे और यह एक शानदार अनुभव था।


Share:
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments