Aditi Rao बॉलीवुड का सबसे चर्चित नाम है, अभी तक तो वो मात्र अपनी खूबसूरती और अभिनय को लेकर चर्चा में थी. पर अभी बहुत 5-6 दिनों से वो इंटरनेट पर एक और चीज़ की वजह से छायी हुई है, अब आप सोच रहें होंगें की आखिर हम किस बात की बात कर रहे है? जी हाँ आपने बिलकुल सही समझा हम बात कर रहे है संजय लीला भंसाली की Heeramandi सीरिज में Aditi Rao की Gajgamini चाल की.
वैसे तो यह सीरिज काफी चर्चा में है पर उससे अधिक चर्चा में है Aditi Rao की चाल की. अगर बात करें ‘गजगामिनी’ शब्द की तो इसका संस्कृत में शाब्दिक अर्थ है हाथी की चाल’ हैं।हाथी की चाल बहुत राजसी और शाही होती है। साथ ही कामसूत्यर में इस चाल को स्त्रीत्व का प्रतीक और सेड्यूक्शन का प्रतीक माना जाता है। और इस सीरिज में अदिति की चाल की तुलना भी राजसी से कम नहीं है। इसलिए इस चाल को गजगामिनी चाल कहा गया है.
Heeramandi में क्या है Aditi Rao रोल ?
अदिति राव हैदरी ने ‘Heeramandi: द डायमंड बाज़ार’ के शुरुआती सीक्वेंस में बिब्बोजान का रोल किया है। वह नवाब वली के लिए यह नृत्य प्रस्तुत करती हैं। इसमें नवाब अली का अभिनय फरदीन खान ने किया है.
क्या Aditi Rao ने दिखायी है पहली बार Gajgamini चाल ?
अगर आप सोच रहे है की अदिति ऐसी पहली अभिनेत्री है जिन्होंने Gajgamini चाल को दर्शाया है तो आप गलत है क्योंकि इसकी शुरुआत तो मुगल-ए-आजम फिल्म से पहले से ही हो चुकी है.
मुगल-ए-आजम फिल्म में मधुबाला ने दिखायी यह चाल :
‘मुगल-ए-आजम’ फिल्म में मधुबाला ने ‘मोहे पनघट पे…’ गाने पर ऐसी ही चाल और अदाएं दर्शायें थी कि दर्शक आकर्षित हो गए थे। इस गाने में मधुबाला ने गजगामिनी चाल चलते हुए अपने हुस्न के जलवे को बिखेरा था।
माधुरी भी दिखा चुकी है यह चाल :
जब भी डांस और अदाओं की बात आती है तो हमारे जहन में पहला नाम माधुरी दीक्षित का आता है. अदिति के वीडियो के आने के बाद माधुरी दीक्षित का एक पुराना वीडियो भी इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।
यह भी पढ़ें : Summer Skin Care: अगर गर्मी में भी चाहते है चमकदार त्वचा, जरुर खाएं यह चीजें