Saturday, 28 Sep, 2024
spot_img
Saturday, 28 Sep, 2024
HomeRELIGIONAkshay Tritya 2024: इस दिन मनाया जायेगा अक्षय तृतीया का त्यौहार, नोट...

Akshay Tritya 2024: इस दिन मनाया जायेगा अक्षय तृतीया का त्यौहार, नोट करलें उपाय

Share:

Akshay Tritya 2024 : भारत की भूमि पर कई त्यौहार और पर्व मनाये जाते है. यही नहीं हर माह कई ऐसे धार्मिक त्यौहार मनाये जाते है जिनका बहुत अधिक महत्व है. ऐसा ही एक त्यौहार है अक्षय तृतीया (Akshay Tritya 2024 ), जिसे आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है, यह वैशाख के महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया पर प्रतिवर्ष मनाया जाता है।

इस वर्ष कब मनाई जायेगी अक्षय तृतीया (Akshay Tritya)?

इस साल, यह 10 मई को पड़ता है। तृतीया तिथि 10 मई को सुबह 4:17 बजे शुरू होगी और 11 मई को दोपहर 2:50 बजे समाप्त होगी।

यह भी पढ़ें: “If We’re Told To Break Encryption, WhatsApp Goes”

आखिर क्या है अक्षय तृतीया का महत्व ?

अगर बात करें अक्षय तृतीया की तो अन्य त्योहारों के समान ही यह सनातन धर्म में एक विशेष महत्व रखता है, इस दिन सोने के आभूषण खरीदने सहित विभिन्न शुभ कार्य किये जाने की परम्परा हैं, अक्षय तृतीया को समृद्धि और सौभाग्य लाने वाला दिन माना जाता है। “अक्षय” शब्द का अर्थ है शाश्वत या अविनाशी, अथार्त इस दिन किया गया कोई भी कार्य असफल नहीं होगा और सफलता अवश्य मिलेगी। यह त्योहार पूरे देश में बहुत धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जाता है।

इस बार की अक्षय तृतीया (Akshay Tritya) है खास :

ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार इस वर्ष अक्षय तृतीया के दिन कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप हर कार्य सफलता मिलती है. अयोध्या के जाने-माने ज्योतिष और पंडित के अनुसार इस बार इस दिन शुभ सुकर्मा योग बन रहा है। यह योग दोपहर 12:08 बजे शुरू हो रहा है और अगले दिन सुबह 10:03 बजे समाप्त होगा। साथ ही इस वर्ष अक्षय तृतीया के दिन रवि योग भी बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र में इन दोनों योगों को बहुत शुभ माना गया है। यह दिन सोने पर सुहागा के समान है क्योंकि इस दिन रोहिणी और मिरगी शिरा नक्षत्र संयोग बन रहा है।

इस दिन कब खरीदें गहने ?

इस दिन पूजा या सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त सुबह 5:33 बजे से दोपहर 12:18 बजे तक है। ऐसी मान्यता है की इस दिन सोना चांदी खरीदने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है साथ ही कभी भी जीवन में धन की समस्या नहीं आती है.


Share:
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments