HomeTOP STORIESAnjeer News: क्या अंजीर है नॉन वेज? जानिये इसके पीछे की सच्चाई

Anjeer News: क्या अंजीर है नॉन वेज? जानिये इसके पीछे की सच्चाई

Share:

Anjeer News: सोशल मीडिया पर वैसे तो आये-दिन कई चीजें वायरल होती है. ऐसे में अभी अंजीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, आप जानते है क्यों? क्योंकि कई लोगों ने दावा किया है कि यह फल वीगन्स के लिए उपयुक्त नहीं है यह एक नॉन वेज तरीके से बढ़ता है। अंजीर पश्चिमी एशिया और भारत में प्रसिद्ध हैं जहां उन्हें सूखे में खाया जाता है। यह फल माना जाता है, लेकिन वास्तव में यह उलटे फूल होते हैं, जिनके फूल उनके पॉड्स के अंदर छिपे होते हैं।

जानिए किस प्रकार हुई इस कंट्रोवर्सी की शुरुआत (Anjeer News):

अभी हाल ही में भारतीय अभिनेत्री शेनाज़ ट्रेजरीवाला ने एक video शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि अंजीर नॉन वेज हैं। उन्होंने अपने क्लिप्स में बताया कि जब अंजीर के पौधे में बुआई होती है, तो महिला वॉस्प अंजीर में प्रवेश करती है, जिसके प्रक्रिया में उसके पंख टूट जाते हैं। जैसे ही वह बाहर नहीं निकल पाती, वह अपने अंडे फूल के अंदर रखती है और मर जाती है। जब अंडे बाहर निकलते हैं, पुरुष वॉस्प महिला वॉस्प के साथ संगम करते हैं। महिला बच जाती है, पुरुष अंदर ही मर जाते हैं।

जानिए क्या है अंजीर का महत्व :

अगर बात करें अंजीर की तो इसके कई स्वास्थ्य लाभ पाए जाते है जिनमें कुछ लाभ इस प्रकार है :

  1. रोजाना अंजीर खाने से पाचनतंत्र सुधरता है.
  2. अंजीर का नियमित सेवन करने से ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है.
  3. अंजीर का नियमित सेवन करने से हड्डियाँ मजबूत होती है .
  4. अगर आप एनीमिया से पीड़ित है तो अंजीर का सेवन आपके लिए लाभकारी हो सकता है. इससे हिमोग्लोबिन बढ़ता है.
  5.  अंजीर ह्रदय स्वास्थ्य को बनाये रखता है.

भूल से भी यह लोग ना करें अंजीर का सेवन :

  • जो लोग लो ब्लड प्रेशर से पीड़ित है वे भूलकर भी अंजीर का सेवन न करें.
  • मधुमेह से पीड़ित लोग भी अंजीर का भूलकर सेवन न करें.
  • दस्त से पीड़ित लोग भी इस ड्राई फ्रूट का सेवन न करें.

Share:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version