बनासकांठा पालनपुर में आदर्श विद्या परिसर में स्थित अर्बुदाना धाम में 2020 में 25 साल पूरे होने पर महायज्ञ होना था… हालांकि, कोरोना के कारण यज्ञ नहीं हो सका… आखिरकार उत्सुकता जगी ख़त्म हो गए चौधरी समाज के लोग…
अर्बुदाना राजतो उत्सव के तहत होने वाला 108वां कुंडी सहस्र चंडी महायज्ञ आज से शुरू हो गया है…तीन दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ में देशभर में रहने वाले लाखों चौधरी समाज के लोग आएंगे…
7 मंजिला बांस की यज्ञशाला तैयार की गई है..जिसमें 108 यज्ञ कुंड तैयार किए गए हैं…इस यज्ञ में 4 वेदों के जानकार करीब 600 भूदेव करीब 1500 यजमानों को आहुतियां देंगे… यज्ञ में आने वाले लाखों लोगों के वाहनों को खड़ा करने के लिए 259 बीघे की जमीन आवंटित की गई है… जिसमें करीब 6000 स्वयंसेवक पैदल रहेंगे… तो करीब 6000 की जमीन में एक डाइनिंग हॉल तैयार किया गया है 100 बीघे… जिसमें 50,000 तक लोग एक साथ अर्बुद प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं…
https://www.instagram.com/reel/CoMcJQnjSrc/?utm_source=ig_web_button_share_sheet