Saturday, 28 Sep, 2024
spot_img
Saturday, 28 Sep, 2024
HomeENTERTAINMENTफिल्म जगत की हस्तियों को CM Bhupendra Patel का आमंत्रण

फिल्म जगत की हस्तियों को CM Bhupendra Patel का आमंत्रण

राज्य की सिनेमैटिक और टूरिज्म कम्यूनिटी के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समारोह एक ऐतिहासिक अवसर साबित होगाः मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

Share:

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने फिल्म जगत की हस्तियों को गुजरात की सिनेमैटिक टूरिज्म पॉलिसी का लाभ उठाने और गुजरात में फिल्म शूटिंग के लिए आने का दिया आमंत्रण

राज्य की सिनेमैटिक और टूरिज्म कम्यूनिटी के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समारोह एक ऐतिहासिक अवसर साबित होगाः मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेलः-
• फिल्मफेयर अवॉर्ड जैसे इवेंट के माध्यम से राज्य में पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा के साथ ही इवेंट मैनेजमेंट और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे
• प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा जारी पहली सिनेमैटिक टूरिज्म पॉलिसी से गुजरात टूरिज्म के साथ-साथ फिल्म शूटिंग और फिल्म प्रोडक्शन के लिए भी सर्वाधिक पसंदीदा गंतव्य बन गया है

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में गुजरात की क्षमताओं और संभावनाओं पर विशेष चर्चा के लिए आयोजित एक प्री-इवेंट समिट के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य में हुए सर्वांगीण विकास ने पर्यटन क्षेत्र में नए अवसरों के द्वार खोल दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात में फिल्म प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और प्रेरणा से सरकार ने 2022 में राज्य की पहली सिनेमैटिक टूरिज्म पॉलिसी लॉन्च की है। मुख्यमंत्री ने इवेंट के दौरान उपस्थित फिल्म जगत की हस्तियों को गुजरात की सिनेमैटिक टूरिज्म पॉलिसी का लाभ उठाने और गुजरात में फिल्म शूटिंग के लिए आने का आमंत्रण भी दिया।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के साथ जुड़े फिल्म निर्माताओं, कलाकारों और अग्रणियों के समक्ष गुजरात में आगामी समय में आयोजित होने वाले 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह की पूर्व तैयारियों के प्री-इवेंट को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि गुजरात में आयोजित होने वाला फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समारोह राज्य की सिनेमैटिक और टूरिज्म कम्यूनिटी के लिए एक ऐतिहासिक अवसर साबित होगा। इतना ही नहीं, ऐसे इवेंट के माध्यम से राज्य में पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा तथा इवेंट मैनेजमेंट और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
उन्होंने गुजरात में 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समारोह के भावी आयोजन के लिए राज्य के पर्यटन विभाग और वर्ल्ड वाइड मीडिया के बीच हुए एमओयू को गुजरात के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि बताया।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने आगे कहा कि गुजरात ने प्रधानमंत्री की ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को पर्यटन के माध्यम से चरितार्थ किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मुख्यमंत्री काल में गुजरात में पर्यटन और फिल्म शूटिंग को प्रोत्साहन देने के लिए कई सफल प्रयास किए थे।

Narendra Modi जी के मुख्यमंत्री काल में शुरू हुए ‘खुशबू गुजरात की’, ‘कच्छ नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा’ और ‘कुछ दिन तो गुजारिये गुजरात में’ जैसे कैंपेन आज भी देशवासियों की जुबां पर हैं। यही वजह है कि गुजरात पर्यटन के साथ-साथ फिल्म शूटिंग और फिल्म निर्माण के लिए भी ‘सर्वाधिक पसंदीदा गंतव्य’ बन गया है।

उन्होंने गुजरात में उपलब्ध कई विश्व स्तरीय पर्यटन स्थानों का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तम सुविधाएं मौजूद हैं। इस संदर्भ में उन्होंने ब्लू फ्लैग का दर्जा प्राप्त शिवराजपुर बीच, हिल स्टेशन सापुतारा, गिर का जंगल, कच्छ का सफेद रण और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी एवं आसपास के पर्यटन आकर्षणों का विस्तार से वर्णन किया।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जब किसी राज्य में फिल्म इंडस्ट्री का आगमन होता है, तब उससे जुड़ा पूरा इकोसिस्टम भी विकसित होता है। किसी फिल्म के बनने के दौरान प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से अन्य क्षेत्रों को भी बड़ा फायदा होता है तथा रोजगार के अवसर भी पैदा होते हैं।

इस मौके पर फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े अग्रणियों ने गुजरात के पर्यटन स्थलों तथा शूटिंग के लायक आकर्षक स्थानों के बारे में जानने में रुचि दिखाई।
गुजरात के पर्यटन विभाग के सचिव श्री हरित शुक्ला ने राज्य सरकार की पर्यटन और फिल्म प्रोडक्शन से संबंधित प्रोत्साहक नीति के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री श्री मुळूभाई बेरा, उद्योग मंत्री श्री बलवंतसिंह राजपूत, उद्योग राज्य मंत्री (MSMEs) श्री जगदीशभाई विश्वकर्मा, मुख्य सचिव श्री राज कुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री के. कैलाशनाथन सहित राज्य सरकार के वरिष्ठ सचिव तथा फिल्म जगत से जुड़े निर्माता, कलाकार और अग्रणी उपस्थित रहे।


Share:
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments