Thursday, 21 Nov, 2024
spot_img
Thursday, 21 Nov, 2024
HomeNATIONALBudget 2024: बजट में हुई बड़ी घोषणाएं, फोन और गोल्ड के दाम...

Budget 2024: बजट में हुई बड़ी घोषणाएं, फोन और गोल्ड के दाम हुए कम जानिये विस्तार से……

Share:

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मंगलवार, 23 जुलाई को संसद में अपना लगातार सातवां बजट पेश किया। निर्मला सीतारमण ने प्रमुख रोजगार योजनाओं की घोषणा की और नई कर व्यवस्था में कर संरचना को भी संशोधित किया गया है।
वित्त मंत्री ने कैंसर की दवाओं और मोबाइल फोन पर सीमा शुल्क में बड़ी कटौती की घोषणा की। यही नहीं सोना, चांदी, चमड़े का सामान और सी फ़ूड भी सस्ता हो जाएगा। अगर बात करें बजट की तो इस बार कई नए पॉइंट्स भी देखने को मिलेंगें :

Budget 2024 स्किल पर दिया जायेगा ध्यान :

Budget 2024

बजट में स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने की घोषणा की गई है। टॉप 500 कंपनियां अगले 5 वर्षों में युवाओं को 1 करोड़ इंटर्नशिप अवसर देगी भविष्य के लिए स्किल बेस्ड रोजगार योग्य युवा तैयार करेंगे। यही नहीं बिहार को 41 हजार करोड़, आंध्र को 15 हजार करोड़ का पैकेज भी मिला. एजुकेशन एंड एम्प्लॉयमेंट बजट की अगर बात करें तो एजुकेशन लोन पर 3% ब्‍याज सरकार देगी. साथ ही 5 योजनाओं के लिए 2 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा। ये 5 नई योजनाएं 4.1 करोड़ युवाओं को रोजगार और कौशल प्रदान करने पर केंद्रित होंगी.

Budget 2024 खेती बजट भी हुआ अपडेट :

Budget 2024

अगर बात करें किसान बजट की तो सभी किसानों को एग्रीकल्चर के लिए ₹1.52 लाख करोड़ की सहायता भी मिलेगी. यही नहीं 32 फसलों की 109 नई किस्में लायी जायगी; यहाँ तक की 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती भी करवायी जाएगी.

स्वच्छता भी दिया जायेगा ध्यान :

इस बजट से देश भर के 100 शहरों की सूरत बदली जायेगी, यही नहीं इस बजट में पानी सप्लाई और कचरा मैनेजमेंट पर बड़ा जोर दिया जायेगा.

टैक्स स्लेब में हुआ बदलाव :

इनकम टैक्स स्लैबइनकम टैक्स रेट 
3 लाख रुपये शून्य
3 लाख से 7 लाख रुपये तक5%
7 लाख से 10 लाख रुपए तक10%
10 लाख से 12 लाख रुपए तक15 %
12 लाख से 15 लाख रुपए तक 20%
15 लाख रुपए से ऊपर30%

read more: Elon Musk AI video: एलोन मस्क ने ट्विटर पर शेयर किया सभी राजनेताओं का AI फैशन शो वीडियो

अगर बात करें न्यू टैक्स स्लैब की तो इसमें कई बदलाव किए गए है और पुरानी कर व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस बार की नई कर व्यवस्था में 3 लाख रुपये तक के इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वहीं, 3 से 7 लाख रुपये के एनुअल इनकम पर 5 फीसदी का टैक्स लगेगा। 7 से 10 लाख रुपये एनुअल इनकम पर 10 फीसदी और 10 से 12 लाख रुपये के एनुअल इनकम पर 15 फीसदी का टैक्स लगेगा। इसी तरह 12 से 15 लाख रुपये के एनुअल इनकम पर 20 फीसदी और 15 लाख से ज्यादा की एनुअल इनकम पर 30 प्रतिशत का टैक्स लगेगा.

अन्य योजनाओं में भी बजट में हुआ परिवर्तन :

पिछले उधारकर्ताओं के लिए मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दी गई है. आंध्र प्रदेश के लिए 15,000 करोड़ रुपए की विशेष वित्तीय सहायता भी दी गयी है. यह नहीं बिहार में नए हवाई अड्डे, चिकित्सा सुविधाएं भी स्थापित की जाएगी. महिलाओं और बालिकाओं को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ से अधिक का आवंटन किया जायेगा.


Share:
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments