Saturday, 28 Sep, 2024
spot_img
Saturday, 28 Sep, 2024
HomeENTERTAINMENTBOLLYWOODCannes festival में यूपी के छोटे से गाँव की लड़की Nancy Tyagi...

Cannes festival में यूपी के छोटे से गाँव की लड़की Nancy Tyagi ने Handamade ड्रेस में दिखाया अपना जलवा

Share:

Cannes festival में एंट्री करना हर इंडियन लड़की का सपना होता है, इस फेस्टिवल में देश-विदेशों से बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटीज आती है यही नहीं इस दौरान वो प्रसिद्द डिज़ाइनर के कपड़ों को पहन कर अपने हुस्न का जलवा बिखेरती है. इस बीच यूपी के एक छोटे से गाँव से सम्बन्ध रखने वाली लड़की को अगर बड़े से रेड कारपेट पर जलवा बिखरने का मौका मिल जाये तो अलग ही ख़ुशी है.

आज हम बात करने वाले है यूपी के छोटे से गाँव से सम्बन्ध रखने वाली Nancy Tyagi की जिन्होंने cannes में अपने द्वारा सेल्फमेड ड्रेस को पहन कर सभी को अपना दीवाना बना दिया.

आइये जानते है nancy tyagi की यूपी से cannes तक की यात्रा के बारे में विस्तार से :

यह भी पढ़ें : Movies: Not only a source of entertainment but a piece of art helping you with life’s lesson

कैसे हुई Nancy Tyagi की डिज़ाइनर जर्नी की शुरुआत ?

Nancy Tyagi अभी तो अपने प्रोफेशन की वजह से दिल्ली में रह रही है पर वह मूलतः रूप उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की रहने वाली हैं। अगर बात करें Nancy Tyagi की पढाई की तो उन्होंने अपनी 12वीं तक की पढाई   बागपत में पूरी की. इसके बाद वो आगे के UPSC की कोचिंग के लिए दिल्ली आ गईं, लेकिन लॉकडाउन के बाद उनकी किस्मत पलट गयी और पैसा कमाने के लक्ष्य के साथ उन्होंने कॉन्टेंट क्रिएशन शुरू कर दिया। उसके बाद उन्होंने टॉप क्लास डिजाईनर्स की ड्रेस को कॉपी कर अपना खुद का क्रिएशन करना शुरू किया. नेंसी की उम्र मात्र 21 वर्ष है.

आखिर क्यों हो रहे है cannes festival में Nancy Tyagi के नाम के चर्चे ?

हालाँकि Cannes festival में शिरकत करने वाली पहली इन्फ्लुएंसर नहीं है. पर Nancy Tyagi इसलिए चर्चा में है क्योंकि उन्होंने जो पिंक फ्रिल ऑउटफिट पहना है उसको किसी सुप्रसिद्ध डिज़ाइनर ने नहीं बल्कि Nancy Tyagi ने डिजाईन किया है. इस बेबी पिंक कलर गाउन को खुद Nancy TyagI ने डिजाईन किया है । इस गाउन में Nancy Tyagi प्रिंसिस से कम नहीं लग रही है. इस गाउन को  Nancy TyagI ने 30 दिन में बनाया है. और इसको बनाने में एक हजार मीटर कपडा लगा है. इस आउटफिट का डिजाईन ऑफ शोल्डर है इस पर गुलाबी वर्क से बारीक कढ़ाई फ्लावर बनाए गए हैं।


Share:
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments