Thursday, 21 Nov, 2024
spot_img
Thursday, 21 Nov, 2024
HomeTOP STORIESChaitra Navratri 2024: जानिए चैत्र नवरात्रि की पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

Chaitra Navratri 2024: जानिए चैत्र नवरात्रि की पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

Share:

Chaitra Navratri 2024: भारत देश में कई त्यौहार मनाये जाते है ऐसे में नवरात्रि(Chaitra Navratri 2024) का भी भारतीय संस्कृति में अलग ही महत्व है. नवरात्रि वैसे तो वर्ष में चार बार आती है पर चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि (Navratri 2024) का प्रारम्भ होता है. नवरात्रि के दौरान मां देवी के नौ अलग-अलग स्वरूपों का पूजन किया जाता है. इस दौरान सभी भक्त मां को मनाने के लिए उपवास भी रखते है और श्रद्धा से उनका स्मरण करते है.

कब आरम्भ हो रही है 2024 की चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2024) :

यह भी पढ़ें : The Significance of Cheti Chand: Celebrating Sindhi New Year

इस बार 2024 की चैत्र नवरात्रि का प्रारम्भ 9 अप्रैल से होने जा रहा है. हिन्दू मान्यताओ के अनुसार नवरात्री में मां को घर में विराजमान करने से पूर्व कलश की स्थापना की जाती है. कलश की स्थापना करने के पश्चात मां की चौकी की स्थापना की जाती है . कहा जाता है की यह कलश भगवान विष्णु का भी प्रतिक है.कहा जाता है की माता की पूजा अर्चना करने से मां दुर्गा प्रसन्न होकर कृपा बरसाती है.

कब होगी कलश स्थापना और कब है शुभ मुहूर्त:

अगर बात करें कलश मुहूर्त स्थापना की तो सुबह 6 बजकर 2 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 16 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा.

घटस्थापना अभिजित मुहूर्त : सुबह 11 बजकर 57 मिनट से लेकर 12 बजकर 48 मिनट तक है.

कब शुरू होगी चैत्र नवरात्रि की तिथि(Chaitra Navratri 2024) :

यह भी पढ़ें : Dinesh Makwana: અમદાવાદ પશ્ચિમ લોકસભા બેઠકના ઉમેદવાર

नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल को रात्रि 11 बजे से आरम्भ होगी व इसका समापन 9 अप्रैल को रात्रि 8 बजे से आरम्भ होगा.

नवरात्रि की कलश स्थापना से जुडी सामग्री :

अगर आप भी नवरात्री पूजन के लिए मां के कलश की स्थापना कर रहे है तो इसके लिए आपको कुमकुम, कपूर, निरांजन, आम के पत्ते, हार फुल, कुश का आसन, बादाम, सुपारी, सिक्के, नारियल, पांच प्रकार के फल, नेवैद्य, पंचामृत की आवश्यकता है और इस प्रकार आप पूजन प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते है.


Share:
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments