Dhantera 2023 : धनतेरस का महत्व हिन्दू धर्म में माना जाता है, और यह दिन मां लक्ष्मी और कुबेर देव की कृपा पाने का शुभ समय माना जाता है. धनतेरस के विशेष दिन पूजा, व्रत, और लक्ष्मी-कुबेर के प्रति भक्ति की जाती है.इस वर्ष 10 नवंबर 2023, शुक्रवार के दिन धनतेरस पर मनाई जाएगी. साथ ही धनतेरस (Dhanteras 2023) के दिन बहुत शुभ योग बन रहे हैं. इस वर्ष धनतेरस पर हस्तनक्षत्र बनेगा, इस समय में सोना और चांदी खरीदना काफी शुभ होता है.
वृष राशि : इस धनतेरस (Dhanteras 2023) पर वृष राशि के लोगो के जीवन में आर्थिक समृद्धि के योग बनेंगें. अलग-अलग स्त्रोतों से खूब सारा पैसा मिलेगा. नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंने. इस राशि के जातकों को नई ऊर्जा प्राप्त होगी. मां लक्ष्मी आप पर मेहरबान होगी. घर में सुख समृद्धि और शांति बनी रहेगी.
कर्क राशि : कर्क राशि के लोगों को इस धनतेरस (Dhanteras 2023) पर जबरदस्त धन लाभ होगा. रुका हुआ काम फिर से शुरू हो सकता हैं. सफलता आपके कदम चूमेंगी. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होने से घर में अपार सुख समृद्धि और मुनाफा होगा. जिन लोगों का पैसा कई रुका हुआ है तो इस दौरान पैसा पुनः प्राप्त होगा, यही नहीं अगर आपने कहीं निवेश किया है तो जबरदस्त लाभ होगा और जीवन में समस्याओं का अंत होगा .
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों को धनतेरस पर जबरदस्त सुख समृद्धि मिलेगी. जॉब में प्रमोशन के योग है. कारोबार में खूब लाभ होगा. सफलता आपके कदम चूमेंगी. विदेश जाने का योग है. ऑफिस के लोगों से सपोर्ट मिलेगा .सोने चांदी की चीजों की खरीदी करेंगें यही नहीं जीवन से समस्याएँ दूर होगी.
तुला : तुला राशि के लोगों के लिए धनतेरस (Dhanteras 2023) लाटरी साबित होगी. हर स्थान से जमकर पैसा मिलेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. कारोबार में मुनाफा मिलेगा. नौकरी करने वालों को प्रमोशन मिलेगा . कारोबार में निवेश करें इससे लाभ होगा. शादी शुदा जीवन में भी रोमांस बढेगा.
मकर राशि: मकर राशि के लोगों के लिए धनतेरस समाज में प्रतिष्ठा-सम्मान लेकर आएगी. परिवार में सुख-समृद्धि और वैभव बढेगा. मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से आपको खूब पैसा मिलेगा. पैसों की बचत करके घर में कोई नयी चीज़ लायेंगें.
Disclaimer: यहाँ प्रदान की गयी जानकारी मान्यताओं पर आधारित है, firstraynews.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.