Diwali Shubh Muhurat: धनतेरस (Dhanteras) से शुरू होकर भाई दूज (Bhai dooj) तक दिवाली (Diwali) का पर्व 5 दिनों में मनाया जाता है, और यह पर्व हिन्दू धर्म के एक महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है।दीपों का यह त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पूर्ण देश में मनाया जाता है. दिवाली (Diwali) पर गणपति और लक्ष्मी का पूजन किया जाता है. दिवाली (Diwali) की तैयारिया काफी समय पहले से ही आरम्भ हो जाती है और इस समय मां लक्ष्मी के आगमन की कामना की जाती है.ऐसे में आज हम धनतेरस से लेकर भाई दूज के शुभ मुहूर्त के बारे में जानते है :
धनतेरस (Dhanteras) का शुभ मुहूर्त: इस वर्ष धनतेरस 10 नवंबर, शुक्रवार को मनाई जाएगी. धनतेरस को पूजा का शुभ मुहूर्त 6.20 से लेकर 8 बजकर 19 मिनट तक चलता रहेगा.
धनतेरस (Dhanteras) पर शॉपिंग मुहूर्त – शॉपिंग का शुभ मुहूर्त दिन में 2.35 मिनट से शाम 6.35 मिनट तक बना रहेगा. इस दिन सोना, चांदी आदि ख़रीदा जाता है.
छोटी दिवाली का शुभ मुहूर्त – छोटी दिवाली 11 नवंबर को दिन में 1.57 बजे से 12 नवंबर को दिन में 2.43 मिनट तक रहेगा. इस दिन पर काली मां, हनुमान जी की पूजा करते हैं.
दिवाली(Diwali) का शुभ मुहूर्त कब है :
इस वर्ष दिवाली की शुरूआत 12 नवंबर को दोपहर 2.43 मिनट से होगी, और 13 नवंबर को 2. 55 मिनट पर खत्म होगा. इस प्रकार दिवाली का त्यौहार 12 नवम्बर को मनाई जाएगी.
यह भी पढ़े : Bhaidooj 2023 : भाई दूज पर बहने जरुर करें यह टोटका, भैया हो जायेंगें मालामाल
दिवाली (Diwali) पूजा का शुभ मुहू्र्त – दिवाली पूजा के शुभ मुहूर्त की शुरुआत 5.40 मिनट से 7.36 मिनट तक रहेगी. इस समय में आप लक्ष्मी, सरस्वती और गणपति जी का पूजन कर सकते है.
गोवर्धन पूजा – इस वर्ष गोवर्धन पूजा का पूजन 14 नवंबर को किया जायेगा. इस पूजा का मुहूर्त सवेरे 6. 15 मिनट से सुबह 8. 36 मिनट तक बना रहेगा.
भाई दूज – भाई दूज का त्यौहार 15 नवंबर के दिन मनाया जाएगा.इस पूजा का शुभ मुहूर्त वैसे तो 14 नवंबर के दिन ही आरम्भ हो जायेगा और यह मुहूर्त दिन में 2. 36 मिनट से 15 को दिन में 1 बजकर 47 मिनट तक बना रहेगा.
दिवाली (Diwali) के सभी दिनों में मुहूर्त के अनुसार पूजा करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है और जमकर धन लाभ होता है.
Disclaimer: यहाँ प्रदान की गयी जानकारी मान्यताओं पर आधारित है, firstraynews.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.