Donald Trump: भले ही इलेक्शन अमेरिका में हो पर इसका प्रभाव विश्व के सभी देश पर समान रूप से ही पड़ता है. ऐसे में इस बार कड़ा मुकाबला कमला हेरिस और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच था जिसमें अभी तक मतों के आधार पर डोनाल्ड ट्रम्प लीड कर रहे है. ऐसे में अब सवाल यह उठता है की अगर डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति बन भी जाते है तो क्या इसका प्रभाव भारत देश पर सकारात्मक रूप से रहेगा? आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से:
Donald Trump की जीत से क्या होगा भारत पर असर :
अगर बात करें डोनाल्ड ट्रम्प और नरेन्द्र मोदी के संबंधो की तो दोनों का काफी घनिष्ठ सम्बन्ध है. अभी हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया साईट X (पूर्व में ट्वीटर) पर यह पोस्ट भी किया था जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना दोस्त बताया था, यहीं नहीं उन्होंने अपनी सरकार आने पर दोनों देशों का साथ में उत्थान करने का वादा भी किया था.
अगर बात करें दोनों की केमिस्ट्री की तो 2019 में टेक्साक्स में “हाउडी, मोदी!” रैली के दौरान ट्रम्प ने लगभग 50,000 लोगो के समक्ष नरेन्द्र मोदी की मेजबानी की थी. यह अभी तक के इतिहास में कभी नहीं हुआ था.
जब डोनाल्ड ट्रम्प भी भारत आए थे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देश के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में उनका स्वागत किया था. यही नहीं इस दौरान 1 लाख से अधिक लोग मौजूद थे. यही नहीं दोनों के राष्ट्रवादी विचार भी एक जैसे है.
इकोनोमी और ट्रेड पॉलिसीज को लेकर भी दोनों के एक ही है विचार:
इकोनोमी और ट्रेड पॉलिसीज है समान :
मिशिगन के फ्लिंट में बिजनेस और टैक्स पर चर्चा करते हुए ट्रम्प ने कहा भी था की इस बात में भारत बहुत बड़ी भूमिका निभाता है. यही नहीं यह भी कहा था की यह सबसे चतुर लोग है. यही कारण है की भारत आयात के मामले में सबसे उपर है. और इसी का इस्तेमाल वो हमारे खिलाफ करता है.
जियो पॉलिटिकल इफेक्ट :
अगर बात करें अमेरिका की तो वो शुरुआत से ही पाकिस्तान के आतंकवाद को लेकर खिलाफ था ऐसे में ट्रम्प ने अपने पूर्व कार्यकाल में भी पाकिस्तान को प्रदान की जाने वाली सैन्य सहायता को कम कर दिया था. वहीँ दूसरी और भारत भी पाकिस्तान की नीतियों से असहमत ही रहता है ऐसे में देखा जाए तो ट्रम्प की जीत भारत के लिए कई पॉजिटिव इफेक्ट लेकर आएगी.