Vastu Tips : हिंदू धर्म में इश्वर का पूजा-पाठ रोजाना किया जाता है और हर घर में भगवान की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित किया जाता है. वहीं हिन्दू धर्म में शाम के समय व सुबह के समय घर के मेन गेट पर दीपक जलाने की परम्परा है. शास्त्रों के नियमों के अनुसार शाम को देवी-देवता अपनी कृपा बरसाने और भ्रमण करने के लिए विचरण पर निकलते है. लक्ष्मी मां का घर में आगमन करवाने और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए रोजाना दीया जलाया जाता है, ऐसे में दिए को लेकर कई वास्तु उपाय सुझाये गए है जो इस प्रकार :
इस दिशा में जलाये दीपक :
ज्योतिष शास्त्र में दीपक जलाने के साथ-साथ उसे सही जगह पर रखने का भी महत्वपूर्ण विधान है। यहां कुछ अनुसार बताया जाता है: शास्त्रों के अनुसार, जब आप घर से बाहर निकलते हैं, तो मेन गेट के दाएं साइड पर दीपक रखना शुभ माना जाता है। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और घर की सुरक्षा में मदद होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पश्चिम दिशा में दीपक जलाना अशुभ माना जाता है। इससे धन की हानि और आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
इस चीज़ से जलाये दीपक:
शास्त्रों के नियमों के अनुसार शाम को दीपक घी अथवा तेल किसी भी चीज़ से प्रज्वलित कर सकते है. ऐसा आवश्यक नहीं की आप घी का ही उपयोग करें इसके लिए मात्र आपको श्रद्धा की आवश्यकता है.
रुई की बाती का करें इस्तेमाल:
शास्त्रों के अनुसार, शाम के समय जलाए जाने वाले दीपक में रुई की बनी हुई बातियों का उपयोग करना शुभ माना जाता है। इससे प्रकाश का प्रभाव बढ़ता है और ध्यान केंद्रित रहता है। जब आप तेल के दीपक जला रहे हैं, तो लाल धागे की बनी हुई बातियों का उपयोग करना शुभ माना जाता है। यह रंग प्रेम सुख समृद्धि की ओर संकेत करता है.
मुख्य द्वार पर इस समय जलाये दीपक :
इस बात का ध्यान रखें कि शाम को 5-8 के बीच घर के मेन गेट पर दीप प्रज्वलित करें.