HomeRELIGIONVastu Tips : भूलकर भी घर में इस दिशा में न रखें...

Vastu Tips : भूलकर भी घर में इस दिशा में न रखें तिजोरी, वरना नहीं टिकेगा पैसा, कर्ज बोझ से रहेंगें परेशान

Share:

Vastu Tips : वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार घर में सुख-समृद्धि बनाये रखने और धन लाभ प्राप्त करने के लिए कई नियम सुझाये गए है. वास्‍तु के नियमों के अनुसार अगर घर में चीजों को रखा जाये तो आपके जीवन में कोई समस्या नहीं आती है और जमकर धन लाभ होता है. इससे घर में खुशहाली भी बनी रहती है और अगर आप गलत दिशा में चीजों को रखते है तो जीवन में समस्याएँ बनी रहती है और धन की हानि, करियर में परेशानी , रिश्‍तों में लड़ाई-झगड़े का कारण बनती हैं.ऐसे में वास्तु के अनुसार घर के कुछ हिस्सों में पैसों को रखने की सलाह दी जाती है जिससे जमकर धन लाभ होता है :

इस दिशा में न रखें तिजोरी :

वास्तु के अनुसार माना जाता है की घर के आग्नेय कोण मतलब की दक्षिण-पूर्व दिशा में धन या आभूषण भूलकर भी न रखें. इससे धन की कमी होती है. यही नहीं आपका फालतू का खर्चा भी बढ़ता है और कर्ज कभी भी खत्म नहीं होता है.

Vastu Tips : घर पर इस दिशा में घोड़े की नाल लगाते ही जमकर बरसेगा पैसा, लक्ष्मी होगी मेहरबान

इस दिशा में नहीं होगी बरकत :

वास्तु नियमों के अनुसार अगर आप दक्षिण में पैसे रखते है तो धन की परेशानी नहीं होगी पर बरकत भी नहीं होगी. पैसा रुक जायेगा और मेहनत का अच्छा फल भी प्राप्त नहीं होगा.इसलिए जितना हो सके इस दिशा में भी तिजोरी रखने से बचे.

इस दिशा में पैसा रखने से सफलता होगी मुश्किल :

अगर आप पश्चिम दिशा की ओर तिजोरी रखते है तो पैसा कमाने या तरक्की प्राप्त करने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. इनकम बढ़ने और तरक्की मिलने के योग रह जाते है. मेहनत का पूरा फल भी नहीं मिल पाता है. वास्तु के अनुसार घर के पश्चिम और उत्तर की दिशा में धन रखना सही नहीं है. इससे भी भी धन की कमी बनी रहती है. यही नहीं बेवजह के खर्चे भी आपको बहुत परेशान करते हैं.  

यह दिशा है उत्तम :

वास्तु नियमों के अनुसार, तिजोरी को रखने के लिए सबसे उत्‍तम दिशा उत्तर दिशा है. उत्‍तर दिशा मां लक्ष्मी और कुबेर देव से सम्बंधित है. इससे परिवार में आर्थिक परेशानी नहीं होती है. 

Disclaimer


Share:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version