Durga navmi Upay: चैत्र नवरात्रि का समापन राम नवमी के साथ 17 अप्रैल को होगा. इन नौ दिनो में भक्त मां की आराधना करते है और पूजन भी करते है यही नहीं व्रत रखकर मां को रिझाते है. अगर बात करें नवरात्रि की नवमी की तो यह बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस दिन सिद्धिदात्रि मां का पूजन और आराधना की जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवरात्रि के दौरान मां का पूजन करने के साथ-साथ कुछ उपाय भी किये जाते है जिससे आप मां की कृपा प्राप्त कर समस्याओं से छुट्टी पा सकते है, आइये जानते है कुछ ऐसे उपाय जिन्हें आजमा कर आप हो सकते है मालामाल :
यह भी पढ़ें : BJP VS CONGRESS: સંકલ્પ પત્ર VS ન્યાય પત્ર..
मां को अर्पित करें लाल रंग के फूल(Durga navmi Upay) :
अगर आपके जीवन में पैसों से जुडी समस्याएँ है और कर्जे की वजह से बहुत परेशान है तो ऐसे में आप नवमी के दिन यह उपाय कर सकते है इसके लिए आप मां को लाल रंग का फूल चढ़ाये और श्रीसुक्तम का पाठ अवश्य करें. यही नहीं मां की प्रतिमा स्थापित कर इसका नियमित रूप से पूजन भी अवश्य करें.
दक्षिण-पूर्व दिशा में घी का दीपक जलाएं(Durga navmi Upay):
अगर आये-दिन आपके घर में कोई-न-कोई बीमार रहता है और आप भी कई सारी बिमारियों से घिरे रहते है तो इसके लिए घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में नवमी के दिन घी का दीपक अवश्य जलाएं और मां दुर्गा का ध्यान अवश्य करें. इससे घर में सुख समृद्धि बनी रहती है और पैसों की समस्या भी नहीं रहती है.
दुर्गा सप्तशती का पाठ करें:
अगर आप मानसिक रूप से बहुत परेशान है और जीवन में समस्याएँ आपका पीछा नहीं छोड़ रही है तो दुर्गा नवमी पर दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दुर्गासप्तशती का पाठ करने से मनोकामना भी पूर्ण होती है और मनचाहे वर की भी प्राप्ति होती ह
शादीशुदा महिलाओं को श्रृंगार अर्पित करें:
अगर आपके शादीशुदा जीवन में आये-दिन लड़ाई-झगड़े होते रहते है या क्लेश होता रहता है तो नवमी को शादीशुदा महिलाओं को श्रृंगार अर्पित करें. इससे शादीशुदा जीवन की समस्याएं खत्म होती है और पति-पत्नी में प्रेम भाव बना रहता है. यही नहीं रोमांस भी बढ़ता है.