Fitkari ke Totke : किचन में रखी हर चीज़ का सम्बन्ध हमारी रोजमर्रा की ज़िन्दगी से होता है, ऐसे में फिटकरी के स्वास्थ्य सम्बन्धी कई फायदे होते है, और साथ ही इसका उपयोग कई टोटके करने के लिए किया जाता है, आइये जानते है फिटकरी से जुड़े कुछ टोटके :
नजर उतारना:
बच्चों की नजर उतारने के लिए, एक टुकड़ा फिटकरी को पानी में डालें और उस पानी से अपने बच्चे या घर के सभी सदस्यों को नहलाएं।
घर को शुद्ध करें:
फिटकरी को पानी में डालकर पानी को घर के अंदर छिडकने से घर की ऊर्जा को शुद्ध किया जा सकता है। इससे घर के क्लेश खत्म होते है. और घर के सदस्यों के बीच प्यार बना रहता है.
Fried Rice: रात के बचे हुए चावल से बनाए यह रेसिपी, टेस्ट ऐसा की बच्चे हो जाये दीवाने – FIRSTRAY NEWS
नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति:
यदि आपको लगता है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है, तो फिटकरी को पानी में घोलकर उस पानी से घर के कोनों को साफ करने से इसे दूर किया जा सकता है। घर के प्रवेश द्वार पर एक छोटी सी फिटकरी बाँध लें। इससे नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद हो सकती है।
दांपत्य सुख के लिए:
पति-पत्नी के बीच में मेलजोल में सुधार के लिए दम्पति को फिटकरी के पानी में नहाने की सलाह दी जाती है.इससे पीटीआई-पत्नी के बीच प्यार बना रहता है और रोमांस बना रहता है.
पैसों की परेशानी होगी दूर:
अगर आप आर्थिक परेशानी झेल रहे है तो ऐसे में फिटकरी का टुकड़ा अपने पर्स में रखें. इससे बेफालतू के खर्च कम होंगें और घर में धन में बढत होगी.
बीमारी होगी दूर :
अगर घर में आये-दिन कोई न कोई बीमार लगा रहता है तो ऐसे में बीमार व्यक्ति के सिर से फिटकरी को सात बार घुमाएं और फेंक दें. इससे बीमार की तबीयत ठीक हो जाती है.
बुरे सपने नहीं करेंगें परेशान :
अगर आपको भी रात को बुरे सपने आते है और बुरे सपने की वजह से आप नहीं सो पते है तो सोते वक्त अपने तकिए के नीचे फिटकरी का टुकड़ा रख दें. इससे बुरे सपने आपको परेशान नहीं करेंगें.