वित्त मंत्रालय ने मार्च महीने के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं, जिसमें जीएसटी कलेक्शन ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
इस साल देश में जीएसटी कलेक्शन ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मार्च में कलेक्शन बढ़कर 1.42 लाख करोड़ रुपये हो गया है. मार्च के जीएसटी कलेक्शन ने जनवरी 2022 के 1 लाख 40 हजार 986 लाख करोड़ रुपये के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मार्च 2022 का संग्रह पिछले साल के मार्च जीएसटी संग्रह से 15 प्रतिशत अधिक है, मार्च 2020 के जीएसटी संग्रह से 46 प्रतिशत अधिक है।
मार्च में CGST कलेक्शन की बात करें तो 25 हजार 830 करोड़ रुपये, SGST 32 हजार 378 करोड़ रुपये, IGST 74 हजार 470 करोड़ रुपये और सेस 9 हजार 417 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2022 के लिए मासिक जीएसटी 1.38 लाख करोड़ रुपये है। सरकार ने कहा है कि आर्थिक सुधारों और फर्जी बिलर्स के खिलाफ कार्रवाई के कारण जीएसटी संग्रह में वृद्धि हुई है।
वहीं, अगर गुजरात राज्य की बात करें तो जीएसटी से सबसे ज्यादा आय 86 हजार 780 करोड़ रुपये रही है. जीएसटी लागू होने के बाद पहली बार इतनी बड़ी आय हुई है, जो पिछले साल से 20 हजार करोड़ रुपये ज्यादा है.