HomeRELIGIONGuggal ke Totke : गुग्गल की धूप के यह टोटके करते ही...

Guggal ke Totke : गुग्गल की धूप के यह टोटके करते ही दूर होगी आर्थिक परेशानी, जमकर बरसेगा पैसा

Share:

Guggal ke Totke : हिन्दू धर्म में कोई भी पूजन कार्य करने से पूर्व अगरबत्ती जलाना और धूपबत्ती जलाना शुभ माना जाता है. धूपबत्ती से घर सुगंधित और पॉजिटिव हो जाता है, धूपबत्ती में गुलाब, गुग्गल, आदि फूलों के विकल्प आते है, वास्तु के नियमों के अनुसार धूप बत्ती घर का वास्तु दोष दूर करती है और घर में सकारात्मक उर्जा का संचार करती है, अगर आप घर में वास्तु के नियमों का पालन नहीं करते है तो आपके जीवन में आए-दिन परेशानियाँ आती रहती है और आप आर्थिक रूप से कई समस्याओं का सामना करते है ऐसे में आइये हम आपको बताते है घर में गुग्गल की धूप जलाने के फायदे जिनसे आप जीवन की परेशानियाँ और दुख, दरिद्रता को दूर कर सकते है :

काम में मिलेगी सफलता :

अगर आप काफी मेहनत करते है तो भी आपको सफलता नहीं मिलती है तो आप 3 हफ्ते तक लगातार घी,सरसों और गुग्गल धूप को शाम के वक्त अवश्य जलाएं. इससे आपको सभी कार्यों में सफलता मिलेगी.

Astro Tips: नवम्बर के अंतिम सप्ताह में इन राशि वालों को होगा जबरदस्त धन लाभ, मां लक्ष्मी होगी मेहरबान – FIRSTRAY NEWS

नेगेटिव एनर्जी और झगड़ों की होगी छुट्टी :

अगर आपके घर रोजाना लड़ाई-झगड़े या क्लेश लगे रहते हैं या घर में पति-पत्नी के बीच अनबन रहती है तो आप गुग्गल धूपबत्ती में सरसों मिलाकर जलाएं और इसके धुएं को पूरे घर में घुमाएँ. इससे घर में सुख शांति बनी रहती है घर वालों के बीच प्रेम भावना बनी रहती है. यही नहीं इससे अगर घर में नेगेटिव एनर्जी है तो वो पॉजिटिव एनर्जी में परिवर्तित हो जाती है.

पति-पत्नी का रिश्ता होगा मजबूत :

अगर घर में पति-पत्नी के बीच जमकर लड़ाई-झगड़े होते हैं या पति-पत्नी के बीच नहीं बनती है तो रोजाना शाम को पूजा करने के दौरान गुग्गल की धूप जलाएं. इससे पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत होगा यही नहीं उन दोनों के बीच रोमांस भी बरक़रार रहेगा.

आर्थिक समस्या की होगी छुट्टी :

अगर आपको काफी आर्थिक समस्या है या कर्ज के बोझ से परेशान है तो शाम ko अपने कार्यस्थल पर गुग्गल की धुप अवश्य जलाएं इससे आर्थिक समस्या की छुट्टी होगी और लक्ष्मी मां मेहरबान होगी.

Disclaimer –


Share:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version