पीएम मोदी के मन में अपनी मां के लिए अपार भावनाएं हैं और यही कारण है कि उन्होंने मां के शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने पर उनसे मिलकर खुशी जाहिर की और उनका आशीर्वाद लिया.
प्रधानमंत्री मोदी की मां हीरबा शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुकी हैं, ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी उनका आशीर्वाद लेने के लिए सुबह-सुबह गांधीनगर के रायसन स्थित उनके घर पहुंचे। पीएम मोदी जब भी गुजरात आते हैं तो अचुक माता हीराबा से मिलने जरूर जाते हैं, आज भी मां के 100वें जन्मदिन पर मोदी उनसे खास तौर पर मिलने पहुंचे. आज पीएम मोदी मां के लिए बर्थडे गिफ्ट भी लेकर गए.
इस मौके पर पीएम ने मां के पैर धोए, उन्हें शॉल की माला पहनाई और उनका आशीर्वाद लिया. फिर 100वें साल में प्रवेश करने पर मां का मुंह मीठा कराया.. और मां से बात करते नजर आए. दुनिया की सबसे ताकतवर शख्सियत मोदी एक साधारण बेटे की तरह जमीन पर बैठकर अपनी मां से बात करते नजर आए, जो पीएम मोदी की सादगी का नजारा दिखाता है.
मां के जन्मदिन पर आज उनके घर पर चंडीपाठ का भी आयोजन किया गया, वहीं पीएम ने मां के साथ आधा घंटा बिताया और फिर पावागढ़ के लिए रवाना हो गए.