Thursday, 21 Nov, 2024
spot_img
Thursday, 21 Nov, 2024
HomeLIFESTYLE NEWSHair Care Tips: अगर आप भी बालों से जुड़ी करते है गलतियाँ...

Hair Care Tips: अगर आप भी बालों से जुड़ी करते है गलतियाँ तो हो जाइए सावधान वरना…..

Share:

Hair Care Tips: हो या महिला सभी को लम्बे घने और खुबसूरत बाल चाहिए, अगर बात करें घने बालों की तो इसके लिए आपको बहुत ज्यादा ख्याल रखना होता है, पर कभी-कभी ख्याल रखने के बाद भी आपको लम्बे और घने बाल नहीं मिल पाते है? क्या आप जानते है इसके पीछे क्या कारण है? इसके पीछे का मुख्य कारण है आपके द्वारा की गयी कुछ गलतियाँ जिनकी वजह से आपके बाल बहुत ही कमजोर हो जाते है, आइये जानते है कुछ ऐसी गलतियाँ जिनकी वजह से बालों में परेशानी बढ़ जाती है:

हॉट टूल्स( स्टाइलिंग मशीनों का अधिक उपयोग):

जब भी बाहर जाने की बात आती है तो हम बालों को स्टाइल करने के लिए स्ट्रेटनर, कर्लिंग आयरन, हॉट एयर ब्रश और हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते है, जी हाँ यह टूल एकदम परफेक्ट फ्रिज़-फ्री लुक देने में मदद कर सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते है इन हीट टूल्स का रोजाना उपयोग करने से आपके बालों को काफी नुकसान हो सकता है। इसलिए जितना संभव हो इन चीजों का इस्तेमाल करने से बचे.

रोजाना बाल धोना (Hair Care Tips):

Kandahar Hijack: શું છે સમગ્ર વિવાદ?

हालांकि पसीना और धूल आपके स्कैल्प को ऑयली बना सकता हैं, लेकिन हर दिन अपने बालों को धोने से यह नेचुरल शाइन को छीन सकता है, जिससे रूखापन और रूसी हो सकती है। इसके बजाय, जितना संभव हो बाल बार-बार न धोएं.

हेयर ड्रायर का बहुत इस्तेमाल करना:

बहुत से लोग अपने बालों को धोने के बाद हेयर ड्रायर से सुखाते हैं। इस प्रकार हीट का बार-बार उपयोग आपके बालों को कमजोर कर सकता है। इसके बजाय, अपने बालों को तौलिया-सूखा लें और जब भी संभव हो हवा में प्राकृतिक रूप से इसे सूखने दें।

नियमित रूप से ट्रिम नहीं करवाना (Hair Care Tips):

नियमित ट्रिम्स नहीं करवाने से स्प्लिट एंड्स और ग्रोथ की कमी हो सकती है। अगर आप भी अपने बालों की ग्रोथ को बनाये रखना चाहते है तो जितना संभव हो हर 2-3 महीने में ट्रिम करवाते रहे.


Share:
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments