Hanuman Janmotsav: हमारे भारत में कई प्रकार के त्यौहार मनाये जाते है यही नहीं 33 करोड़ देवी देवताओं का पूजन भी किया जाता है ऐसे में हनुमान जन्मोत्सव भी एक बहुत बड़ा उत्सव है। हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) का दिन भगवान हनुमान के भक्तों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पौरोणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान हनुमान माता अंजना और केसरी के पुत्र हैं। उन्हें वायु देव यानी पवन देवता का पुत्र भी बताया गया है।
कब मनाई जायेगी 2024 में हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) :
हनुमान जन्मोत्सव अमांत और पूर्णिमांत हिंदू कैलेंडर के अनुसार -चैत्र (प्रथम माह) की पूर्णिमा पर मनाई जाती है. इस वर्ष 2024 में हनुमान जन्मोत्सव चैत्र पूर्णिमा अथार्त 23 अप्रैल 2024 को प्रातः 3 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 24 अप्रैल 2024 को सुबह 5 बजकर 18 मिनट पर इसका समापन होगा. इस प्रकार हनुमान जन्मोत्सव का त्यौहार 23 अप्रैल को मनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Curd Benefits: गर्मियों में दही है संजीवनी, सभी बीमारियों का एकमात्र इलाज
किस प्रकार मनाये हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) का पर्व :
- इस दिन हनुमान जी के भक्तों द्वारा हनुमान जी का व्रत किया जाता है.
- इस दिन षोडशोपचार हनुमान पूजा का भी आयोजन किया जाता है.
- यही नहीं इस दिन हनुमान जी को सिन्दूर यानि लाल सिन्दूर का चोला भी चढ़ाया जाता है.
- इस दिन उपवास के अलावा हनुमान जी को बूंदी, हलवा, लड्डू जैसी मीठी चीजों का भोग लगाया जाता है जिससे हनुमान जी की कृपा बनी रहे.
- हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, आदि का भी पाठ किया जाता है.
निम्न उपाय करने से पैसों से जुडी समस्या होगी दूर :
अगर आपके जीबन में आये दिन पैसों से जुडी समस्याएँ बनी रहती है तो ऐसे में पीपल के पत्ते पर चमेली के तेल और लाल सिंदूर से राम का नाम लिखकर इसे हनुमान के मंदिर में चढ़ाये. इससे आर्थिक समस्याओं की छुट्टी होती है. साथ ही हनुमान जी के मंदिर में उनकी मूर्ति पर माला चढ़ाएं. मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का भी पथ अवश्य करें इससे आर्थिक परेशानी खत्म होती है.