Health Tips: गर्मियों में छाछ सुपरड्रिंक के रूप में बहुत ही प्रसिद्द है. गर्मियों में बटरमिल्क या नमकीन लस्सी के बिना तो खाने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है, छाछ बेहद ही टेस्टी और हेल्दी ड्रिंक है, अगर बात करें छाछ की तो गर्मियों में इसे ज्यादा पीया जाता है .छाछ पीने के कई सारे फायदे है और यही नहीं यह खतरनाक से खतरनाक बीमारी को भी दूर कर सकती है, आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से :
दोपहर में छाछ पीने के फायदे
न्यूट्रीशन है भरपूर :
छाछ गर्मियों के लिए ऐसी ड्रिंक है जिसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, विटामिन, और मिनरल्स पाए जाते हैं, यह आपकी बॉडी को एनर्जी देने के साथ-साथ तंदरुस्ती प्रदान करती इससे आपको ताजगी और ठंडक का अनुभव होता है.
बॉडी को हाइड्रेट बनाये रखें :
छाछ में पानी बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है यह हमारी बॉडी को हाइड्रेट बनाये रखने में मदद करती है. अगर आप भी पूरा दिन गर्मी में बहत रहते है तो दोपहर में छाछ पीने से डिहाइड्रेट होने की समस्या से बचा जा सकता है.
Bharatsinh Dabhi: પાટણ લોકસભા બેઠકના ઉમેદવાર – FIRSTRAY NEWS
डाइजेशन रखे दुरुस्त :
छाछ में प्रोबायोटिक्स नामक पदार्थ पाया जाता हैं, यह पाचन तन्त्र को बेहतर बनाने के साथ साथ कब्ज और पेट की समस्या की छुट्टी करती है. यही नहीं छाछ रोजाना पिने से गैस की समस्या की भी छुट्टी होती है.
ताजगी और ठंडक का एहसास :
गर्मी में छाछ का सेवन करने से ताजगी और ठंडक का अहसास होता है. इसके ताजगी के गुण आपको शीतलता का अनुभव कराते है, यही नहीं कई बार गर्मियों में एसिडिटी की समस्या भी होती है जिससे छाछ छुटकारा दिलाती है.
Rahul Gandhi, and Tharoor among heavyweights named in Congress’ 1st list – FIRSTRAY NEWS
विटामिन और मिनरल्स की भरपूर मात्रा
छाछ में कई प्रकार के विटामिन और मिनरल्स पाए जाते है, जिनमें क्रमशः कैल्शियम, पोटैशियम, और विटामिन बी पाए जाते है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं. इसलिए डॉक्टर भी गर्मी में छाछ पीने की सलाह देते है.