Holi Skin Care: रंगों का त्योहार होली, खुशी और हंसी का उत्सव है। गुलाल की बौछार से लेकर धुनों की तक इस दौरान सभी लोग उत्साह से भर जाते है. लेकिन इस दौरान गुलाल के रंगों के साथ-साथ त्वचा सम्बन्धी समस्याएँ भी बढ़ जाती है ऐसे में हम आपके साथ शेयर कर रहे है ऐसे स्किन केयर टिप्स जिन्हें अपना कर आप पायेंगें पक्के रंगों से छुटकारा और पायेंगें खुबसूरत चमकदार त्वचा:
खूब सारा पानी पियें (Holi Skin Care):
अगर आप चाहते है आपकी त्वचा होली के रंगों से रुखी ना हो तो जितना हो सके ज्यादा-से-ज्यादा पानी पिए. यही नहीं इस दौरान त्वचा को हाइड्रेट रखने वाले फ्रूट्स और वेजिटेबल जरुर खाएं.
होली खेलने जाने से पहले त्वचा पर मॉइस्चराइजर या नारियल का तेल लगाये:
अगर आप बाहर होली खेलने जा रहे है तो उससे पहले अपनी पूरी बॉडी पर मॉइस्चराइजर या नारियल का तेल जरुर लगायें. अगर संभव हो तो आप सनस्क्रीन लागाये तो ज्यादा बेहतर है. यह ना मात्र आपकी त्वचा की रंगों से रक्षा करेगा बल्कि आपकी स्किन को UV रेज से भी बचाएगा.
अगर त्वचा पर लग गए है पक्के रंग तो कैसे पाए उससे छुटकारा:
अगर पूरी स्किन केयर करने के बाद भी आपकी त्वचा पर रंग रह गए है तो उस स्थिति में आप निम्न उपाय कर सकते है:
Jio SpaceX: એરટેલ બાદ જિયો સાથે પણ ડીલ
सबसे पहले चेहरे को धोएं(Holi Skin Care):
हानिकारक सिंथेटिक पिगमेंट आपकी स्किन को बेजान बना सकते हैं। इसलिए, आपको होली खेलने के तुरंत बाद अपना चेहरा धोना चाहिए। अपने चेहरे से सारा रंग हटाने के लिए डबल-क्लींजिंग स्टेप जरुर अपनाएं.
धोने के बाद फेस मास्क लगाएँ (Holi Skin Care):
होली के रंग आपकी त्वचा पर बुरा असर डाल सकते हैं और इसे रूखा, खुजलीदार और जलन वाला बना सकते हैं. इसलिए त्वचा को धोने के के बाद इस पर मास्क लगा दें और इसे थोड़ी देर के लिए रख दें. फिर कुछ समय बाद ठंडे-ठंडे पानी से मुँह धो लें.