HomeENTERTAINMENTBOLLYWOODDeepfake Video: आखिर क्या है रश्मिका डीपफेक की सच्चाई, कैसे पता लगाये...

Deepfake Video: आखिर क्या है रश्मिका डीपफेक की सच्चाई, कैसे पता लगाये की वीडियो रियल है या फेक

वैसे तो सोशल मिडिया पर आए-दिन न जाने कितने नए नाम आते रहते है जिनके द्वारा किसी को गुमराह किया जाता है अथवा किसी का फेक वीडियों बनाये जाते है.

Share:

Deepfake Video: वैसे तो सोशल मिडिया पर आए-दिन न जाने कितने नए नाम आते रहते है जिनके द्वारा किसी को गुमराह किया जाता है अथवा किसी का फेक वीडियों बनाये जाते है. पर हाल ही में रश्मिका मंदाना (Rashmika mandanna) के नाम के साथ एक और नाम भी सुनने को मिल रहा है, जी हाँ “डीपफेक वीडियो”.आइये सबसे पहले जानते है “डीपफेक वीडियो” का शाब्दिक अर्थ :

“डीपफेक वीडियो” (Deepfake Video) एक प्रकार का तकनीकी शब्द है जिसका अर्थ होता है कि इसमें डीप लर्निंग और फेक एक्सप्रेशन को जोड़कर एक तरह का वीडियो बनाना। इस टेक्नोलॉजी का उपयोग अक्सर ऐसे वीडियो बनाने के लिए किया जाता है जिनमें किसी व्यक्ति का चेहरा दूसरे व्यक्ति के साथ जोड़ दिया जाता है, या उसके स्थान पर लगा दिया जाता है. यह कार्य इतना आसानी से हो जाता है की आप समझ भी नहीं सकते की यह असली है या नकली.

यह भी पढ़ें : Diwali 2023 : दिवाली पर छिपकली को देख कर जरुर करें यह काम, जमकर बरसेगा पैसा

आखिर क्या है रश्मिका मंदाना (Rashmika mandanna) के “डीपफेक वीडियो” (Deepfake Video) की सच्चाई :

इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक लड़की ने ब्लैक कलर की क्लीवेज और काफी ओपन ड्रेस पहनी है इसमें वो लड़की लिफ्ट में घुसते हुए दिख रही है, यही नहीं इस लड़की का चेहरा हुबहू रश्मिका (Rashmika mandanna) जैसा है, अगर इसकी सही रूप से खोजबीन नहीं की जाती तो आपको भी यही वेहम होता की यह वीडियो रश्मिका का ही है.

आखिर कैसे करें जांच (Deepfake Video) की वीडियो सही है या फेक ?

डिटेक्शन टूल्स का उपयोग: ऐसे ऑनलाइन सॉफ़्टवेयर होते हैं जो डीपफेक वीडियो की पहचान करने में मदद कर सकते हैं। ये टूल्स फोटो और वीडियो को जांचने में मदद करते हैं और बता सकते है की उनमें किसी भी प्रकार का चेंज किया गया है या नहीं.

आँखों पर करें गौर: अगर आपके सामने कोई वीडियो आती है तो सबसे पहले उस वीडियों में व्यक्ति की आँखों की ओर देखें, आप देखेंगे की वीडियो में व्यक्ति की आँखें झपकाने का तरीका अलग होगा और आँख का निचला हिस्सा भी काफी उभरा हुआ होगा.

होंठों पर दें ध्यान :अगर आप रियल वीडियो देखेंगे तो व्यक्ति के होंठ ऑडियो के हिसाब से चलेंगें और अगर आप डीपफेक वीडियो (Deepfake Video) में देखेंगें तो आपको फर्क नज़र आएगा.

स्किनटोन भी होगा अलग : रियल वीडियो में आपको व्यक्ति का रियल स्किन टोन दिखेगा वही डीपफेक वीडियो (Deepfake Video) में आपको स्किन में कुछ परिवर्तन अवश्य नज़र आएगा.


Share:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version