Udaipur Tourism : उदयपुर, जिसे झीलों की नगरी कहा जाता है यह राजस्थान के सबसे जाने माने शहरों में से एक है, अगर बात करें उदयपुर की तो अभी वक्त के साथ कई बड़े बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारें अपने विवाह के लिए भी उदयपुर को चुनते है, और इसी के साथ उदयपुर और भी अधिक चर्चा में आने लगा है. उदयपुर में मुख्यतः रूप से आपको प्राचीन संस्कृति से जुड़े किलें और पुरानी विरासत से जुडी जगहों को देखने और प्राचीन सभ्यता से जुड़े तथ्यों को जानने का मौका मिलेगा . अगर आप सर्दी की छुट्टियों या न्यू इयर वेकेशन में उदयपुर घुमने का मन बना रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए है आइये जानते है उदयपुर में घूमने के लिए स्थान:
लेक पिछोला : अगर आप बोटिंग के शौक़ीन है तो उदयपुर की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी झीलों में से एक, पिछोला झील सबसे अच्छा आप्शन है,यह झील ऊंचे महलों, मंदिरों से घिरी हुई है। पिछोला झील में बोटिंग का एक्सपीरियंस बहुत ही जबरदस्त रहता है।
अभिनेता Sunil Shetty ने खरीदी MG की न्यू लॉन्च EV, फीचर ऐसे की चौंक जायेंगें आप – FIRSTRAY NEWS
सहेलियों की बाडी : सहेलियों-की-बारी फ़तेह सागर झील के द्वीपों में से एक पर स्थित है, यह रॉयल गार्डन है जहाँ बहुत ही खुबसूरत फव्वारें है और बहुत बड़ा लॉन है। यहां एक छोटा संग्रहालय भी है। आराम करने के लिए यह उदयपुर की सबसे अच्छी जगहों में से एक है।
बड़ा बाज़ार : अगर हम कई भी घूमने जाते है तो सबसे पहला यही सवाल होता है की घर वालों के लिए उस जगह की यूनिक चीजें क्या ली जाये ऐसे में उदयपुर का बड़ा बाजार इनमें से एक है। शहर और राजस्थान के कुछ बेहतरीन सामानों को प्रदर्शित करने और बेचने वाला बड़ा बाजार, उदयपुर के सिटी पैलेस के एक किलोमीटर के भीतर स्थित है।
सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क : सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क , राजस्थान के उदयपुर से लगभग 4 किमी दूर सज्जनगढ़ महल की तलहटी में स्थित है, जिसे मानसून पैलेस के नाम से भी जाना जाता है। यह एक वन्य प्राणी उद्यान है जो तेंदुए, शेर, मगरमच्छ, काले हिरण, शुतुरमुर्ग सहित जानवरों और पक्षियों की 21 से अधिक प्रजातियों के लिए जाना जाता है।
हल्दीघाटी : यह उदयपुर शहर से 40 किमी दूर स्थित एक ऐतिहासिक स्थल है और यह महाराणा प्रताप के नेतृत्व में मुगलों और राजपूतों के बीच लड़ाई के लिए प्रसिद्ध है। अगर आप फोटोज के शौकिन है तो यह प्लेस एकदम परफेक्ट है.
जगदीश मंदिर : जगदीश मंदिर उदयपुर और उसके आसपास के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यह जगन्नाथ के रूप में भगवान विष्णु का मंदिर है। यह मंदिर अपनी अद्भुत वास्तुकला के लिए भी लोकप्रिय है।