Sunday, 29 Sep, 2024
spot_img
Sunday, 29 Sep, 2024
HomeRELIGIONDiwali 2023 : दिवाली पर छिपकली को देख कर जरुर करें यह...

Diwali 2023 : दिवाली पर छिपकली को देख कर जरुर करें यह काम, जमकर बरसेगा पैसा

इन दिनों में यह संकेत दिखते ही समझ जाइये लक्ष्मी जी आप पर मेहरबान होने वाली है. ऐसे में दिवाली (Diwali 2023) पर छिपकली का दिखना भी एक शुभ संकेत है.

Share:

दिवाली (Diwali 2023) का पर्व बहुत जल्द आने वाला है पर इसकी तैयारियां और जोश अभी से दिखने लगा है इस वर्ष दिवाली 12 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी. दिवाली के कुछ दिन पहले से ही मां लक्ष्मी के आगमन की तैयारियां शुरू हो जाती है इन दिनों में कुछ संकेतों का दिखना बहुत शुभ माना जाता है.

इन दिनों में यह संकेत दिखते ही समझ जाइये लक्ष्मी जी आप पर मेहरबान होने वाली है. ऐसे में दिवाली (Diwali 2023) पर छिपकली का दिखना भी एक शुभ संकेत है. दिवाली के दिन अगर आपको छिपकली दिख जाये तो इसका मतलब आपकी किस्मत पलटने वाली है. ज्‍योतिष शास्त्र (Vastu Shastra) में छिपकली का सीधा संबंध लक्ष्‍मी मां से कहा गया है.छिपकली के दिखने पर भगवान और मां लक्ष्मी से प्रार्थना करके आपकी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं और धन संबंधी समस्याओं का समाधान हो सकता है.

छिपकली का दिखना लायेगा तरक्की :

अधिकतर लोग छिपकली को शुभ संकेत माना जाता है. ज्‍योतिष शास्त्र (Vastu Shastra) में छिपकली से जमकर धन लाभ होता हैं. यदि दिवाली पर छिपकली दिख जाए तो समझ जाइये आपके उपर जमकर धन लाभ होने वाला है. दिवाली पर अगर आप छिपकली को देख लें तो मां लक्ष्‍मी घर में वास करती है. दिवाली पर छिपकली दिखें तो पैसों की परेशानी दूर होती है और व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा धन मिलता है.

छिपकली को दिखते ही जरुर करें यह उपाय :

ज्‍योतिष (Vastu Shastra) की मान्यताओं के अनुसार अगर दिवाली पर आपको छिपकली दिखें तो मंदिर में मूर्ति के पास रोली-चावल छिपकली के उपर दूर से ही छिडकें. मां लक्ष्‍मी से मुराद बताएं और उनसे प्रार्थना करें. इससे आपकी मनोकामना पूर्ण होगी. साथ ही आपकी धन संबंधी समस्याएँ खत्म होगी और जीवन में समृद्धि आएगी.

सपने में दिखे छिपकली तो है लाभकारी :

अगर दिवाली (Diwali 2023) के दिनों में आपको छिपकली सपने में दिखती है तो इसका मतलब आपको जबरदस्त धन-लाभ होगा, यही नहीं आपके जीवन में सारी आर्थिक समस्याएँ समाप्त होती है.

Disclaimer: यहाँ प्रदान की गयी जानकारी मान्यताओं पर आधारित है, firstraynews.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Share:
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments