HomeTECH AND GADGETSTECHNOLOGYYoutube Tips: अगर बनना चाहते है यूट्यूब से अमीर और पोपुलर तो...

Youtube Tips: अगर बनना चाहते है यूट्यूब से अमीर और पोपुलर तो अपना ले यह टिप्स, तरक्की है पक्की

Share:

Youtube Tips : समय के साथ सोशल मिडिया का चलन भी बढ़ने लगा है पहले यह मात्र अब मनोरंजन का ही नहीं बल्कि कमाने का भी जरिया बन चूका है. अगर बात करें यूट्यूब (Youtube) की तो अभी बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर व्यक्ति यूट्यूब का इस्तेमाल करते है यूट्यूब आज विश्व का सबसे पोपुलर वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म में शुमार है. एक समय में कुछ लोग ही यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते थे पर अब लाखों की तादाद में लोग अपना चैनल बना कर यूट्यूब पर वीडियो पब्लिश करते है. और जमकर पैसा कमाते है और नाम बनाते है. अगर आप भी यूट्यूब से जमकर पैसा कमाना चाहते है और करियर बनाना चाहते है तो इन टिप्स को जरुर ध्यान में रखें :

कंटेट की क्वालिटी का रखें ध्यान :

Chamak web series : पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की काली सच्चाई को दर्शाती है चमक वेब सीरिज, कहानी में है ट्विस्ट – FIRSTRAY NEWS

अगर आप दर्शकों को अपने चैनल पर लाना चाहते है और उन्हें बनाये रखना चाहते है तो सबसे पहले कंटेट की क्वालिटी पर ध्यान दें, जो सब करते है उससे हटकर कुछ अवश्य करें. और हर वीडियो में नयापन लाते रहें.

रोजाना पोस्ट करें:

अगर आप यूट्यूब (Youtube) पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते है तो रोजाना या सप्ताह में तीन बार वीडियो अपलोड जरुर करें, इससे दर्शकों को पता रहेगा की आपका चैनल एक्टिव है.

शॉर्ट्स भी बनाये:

अगर आप चाहते है की ज्यादा से ज्यादा लोग आपके चैनल से जुड़े रहे तो उसके लिए लॉन्ग वीडियोज के साथ-साथ आप शॉर्ट्स भी जरुर शेयर करें. क्योंकि लोग कम समय में ज्यादा कंटेंट देखना चाहते है इसलिए शॉर्ट्स पर ज्यादा व्यूज आने की सम्भावना होती है. शॉर्ट्स को मोबाइल पर देखना आसान होता है

थंबनेल हो अट्रेक्टिव :

हमने सुना है की फर्स्ट इम्प्रेशन इस लास्ट इम्प्रेशन ऐसे में अगर आपका वीडियो थंबनेल क्रिएटिव होगा तो लोगों की नज़र आपके वीडियो पर रुकेगी और लोग आपकी वीडियो खोलकर जरुर देखेंगें.

टैग्स का करें इस्तेमाल :

अगर आप चाहते है की आपकी वीडियो ट्रेंड में रहे तो इसके लिए अपने वीडियो पर trending टैग्स लगाना न भूलें इससे आपकी वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आयेंगें.

Disclaimer – FIRSTRAY NEWS


Share:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version