Thursday, 21 Nov, 2024
spot_img
Thursday, 21 Nov, 2024
HomeENTERTAINMENTIndrani Mukerjea ने क्यों किया अपनी ही बेटी का मर्डर, जानिये Netflix...

Indrani Mukerjea ने क्यों किया अपनी ही बेटी का मर्डर, जानिये Netflix की डॉक्यूमेंट्ररी में

Share:

इन्द्राणी मुखर्जी के नाम से शायद ही कोई अंजान हो!!! या फिर शिना बोहरा मर्डर केस जिसने 2015 में जमकर सुर्खियाँ बटोरी थी. आज भी इस केस के बारे में सुनकर रूह काँप जाती है और इसी केस को फिर से और आसानी से समझाने के लिए डॉक्यूमेंट्ररी फॉर्म में नेटफ्लिक्स पर इसे रिलीज़ किया गया है.

Wearing Kaleeras: A Tradition or Fashion – FIRSTRAY NEWS

आइये जानते है इस डॉक्यूमेंट्ररी के बारे में विस्तार से :

अगर बात करें द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ (2024) (The Indrani Mukerjea Story: Buried Truth) की तो यह सीरिज 29 फरवरी को रिलीज हो चुकी है और इसका फर्स्ट सीजन आप देख सकते है.इसके फर्स्ट सीजन में कुल मिलकर 4 एपिसोड दिए गए है. आइये जानते है इस केस के बारे में और भी विवरण से :

Vinod Chavda: કચ્છ-મોરબી લોકસભા બેઠકના ભાજપ ઉમેદવાર – FIRSTRAY NEWS

आखिर क्या है इन्द्राणी मुखर्जी की कहानी :

‘शीना बोरा केस’ 2012 में शीन बोरा के लापता होने के इर्द-गिर्द घूमता है। जब वो लापता हुई उसके बाद कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था। और वहीँ उनकी माँ इंद्राणी ने सभी को यह झूठ बताया कि शीना अपनी आगे की पढ़ाई के लिए और अपने लवर के  राहुल के साथ रहने के लिए यूएसए गयी है । पर 3 साल बाद गुमनाम खबर मिलने से गुमशुदगी का खुलासा हुआ । 2015 में रायगढ़ के पेण में एक जली हुई लाश मिली ,  डीएनए जांच के जरिए शव की पहचान शीना बोरा के रूप में की गई। मामला चर्चा में इसलिए रहा क्योंकि यह जानी-मानी हस्ती इन्द्राणी मुखर्जी से जुडा था. हालाँकि इन्द्राणी ने सभी के सामने शिना को अपनी बहन बताया था पर धीरे-धीरे राज खुलने के बाद यह जानकारी मिली की शीना इन्द्राणी की बहन नहीं बल्कि बेटी है. जब पुलिस ने पूछताछ की तो जानकारी मिली की इंद्राणी के ड्राइवर श्यामवर राय व उनके पूर्व पति संजीव खन्ना के साथ मिलकर उन्होंने हत्या की थी. इस सीरिज में आप इस कहानी को और भी करीब से समझ पायेंगें .

सीरिज में क्या है खास :

अगर आप क्राइम थ्रिलर सीरिज देखने के शौक़ीन है और किसी भी जुर्म की तह तक जाने में विश्वास रखते है तो यह सीरिज एकदम बढ़िया चॉइस है. द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ (2024) सीज़न 1 दर्शकों को शीना बोरा मर्डर केस के पीछे की कहानी की वास्तविक जानकारी देता है। इसमें आप देखेंगे कि इंद्राणी मुखर्जी ने शीना बोरा की बेरहमी से हत्या क्यों की?

MahaShivratri 2024: इस दिन मनाई जायेगी शिवरात्रि, पूजा के समय ध्यान रखें यह बात वरना…. – FIRSTRAY NEWS

डाक्यूमेंट्ररी का डायरेक्शन, स्क्रिप्ट व अन्य मुख्य आकर्षण :

इस डाक्यूमेंट्ररी में इन्द्राणी मुखर्जी की बेटी वैदेही के साथ-साथ इस केस से जुड़े वकीलों, पत्रकारों को भी स्क्रीन टाइम दिया गया है.

तो आप भी जरुर देखें यह डाक्यूमेंट्ररी.


Share:
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments