Thursday, 21 Nov, 2024
spot_img
Thursday, 21 Nov, 2024
HomeNATIONALInstragram Influencer Aanvi Kamdaar की रिल्स बनाते हुई मौत, 300 फिट गहरी...

Instragram Influencer Aanvi Kamdaar की रिल्स बनाते हुई मौत, 300 फिट गहरी खाई में गिरने से गयी जान

Share:

Instragram Influencer Aanvi Kamdaar : पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र में कुंभे वाटरफॉल पर वीडियो शूट करते समय 300 फुट की खाई में गिरने से इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर आन्वी कामदार (Aanvi Kamdaar) की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि 16 जुलाई को सुबह करीब 10.30 बजे सात दोस्तों के साथ ट्रेवल पर निकली 26 वर्षीय आन्वी कामदार रायगढ़ के पास खाई में गिर गईं। अधिकारियों ने बताया कि वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए रील शूट कर रही थीं, तभी उनका पैर फिसला और वो खाई में जा गिरी.

उसी समय तटरक्षक बल सहित पुलिस और स्थानीय आपातकालीन कर्मचारी मौका ए वारदात पर वहां पहुंचें.

“वह लगभग 300-350 फीट नीचे गिरी थी। तटरक्षक बल के बचावकार्यकर्ता ने कहा की उसकी चोटों और भारी बारिश के कारण उसे बचाना चुनौतीपूर्ण था, इसलिए उसे बचाने के लिए वर्टीकल पुले का इस्तेमाल किया गया।

read more : Haryana: આ રાજ્યમાં અગ્નિવીરો માટે ખાસ અનામત

रायगढ़ में अधिकारियों ने कहा कि छह घंटे के बचाव अभियान के बाद उसे खाई से बाहर निकाला गया लेकिन मंगलवार देर रात एक स्थानीय अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

कौन है आन्वी कामदार Instragram Influencer Aanvi Kamdaar?

Instragram Influencer Aanvi Kamdaar

अगर बात करें आन्वी कामदार की तो यह पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट है. साथ ही बहुत ही पोपुलर इन्स्टाग्राम इन्फ्लुएनसर भी है. वो अपने ट्रेवल की फोटोज और रील्स आये-दिन इन्स्टाग्राम पर अपलोड करती रहती है यही नहीं उनके पेज पर 260,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। उनके इन्स्टा पेज का नाम @theglocaljournal है.

Instragram Influencer Aanvi Kamdaar से पहले भी कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने गंवाई है अपनी जान :

यह पहली घटना नहीं है जिसमें किसी ने जान गंवाई है बल्कि इससे पहले भी कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की जान चली गई:

गिगी वू, जिन्हें “बिकनी क्लाइंबर” के नाम से जाना जाता है 2019 में ताइवान में उनकी खड्डे में गिरने से मृत्यु हो गई।

ट्रैवल व्लॉगिंग समूह “हाई ऑन लाइफ” के राइकर गैंबल, एलेक्सी लियाख और मेगन स्क्रैपर की 2018 में ब्रिटिश कोलंबिया की भी झड़ने के किनारे से फोटो लेते समय म्रत्यु हो गयी.

हांगकांग की 32 वर्षीय सोफिया चेउंग की 2021 में सेल्फी लेते समय हा पाक लाई पार्क में झरने से गिरने से मौत हो गयी.

इन सभी घटनाओं से यही सीख मिलती है की सोशल मीडिया के लिए नयी चीज़ एक्स्प्लोर करना गलत नहीं है, पर जैसे कहते है ना की हर चीज़ की एक सीमा होती है उसी प्रकार अपनी सीमा में रह कर ही कुछ नया करने का प्रयास करें अन्यथा जान माल का नुकसान होना तय है. कहते है ना “सावधानी हटी, दुर्घटना घटी.”


Share:
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments