Iran News: ईरान के एक विश्वविद्यालय में हिजाब प्रतिबंध के विरोध में एक युवा छात्रा ने अपने अंडरवियर तक उतार दिए। रॉयटर्स के मुताबिक, यह घटना शनिवार को इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी की एक शाखा में हुई.
इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, देखा जा रहा है की इस वीडियो में लड़की ब्रा और पैंटी में इधर उधर घूम रही है और आसपास में सभी लड़कियों ने हिजाब पहन रखा है.
आखिर क्या है इस घटना के पीछे की सच्चाई(Iran News) ?
अगर बात करें इस घटना की तो यह हरकत आहू दरयाई ने की है. जी हाँ, आहू दरयाई ईरान की राजधानी तेहरान में आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड रिसर्च में पढ़ती हैं। हमेशा की तरह, आहू शनिवार को यूनिवर्सिटी में आई थी। ईरान की सरकारी फार्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक, छात्रा ड्रेस कोड के हिसाब से नहीं आई थी। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अलर्ट किया और शांति से बात करने की कोशिश की।
हालांकि इसके बाद छात्रा गुस्से में आ गई और गार्ड के साथ बदसलूकी करने लगी। वहीं, ईरानी न्यूजलेटर आमिर कबीर के मुताबिक, संस्थान के ड्रेस कोड नियमों के विरोध में छात्रा ने अपने कपड़े उतार दिए। छात्रा के कपड़े उतारने के तुरंत बाद ईरानी पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
क्या है लोगों की इस घटना पर राय और विचार (Iran News) ?
इस घटना को लेकर सभी का अलग-अलग विचार है किसी का मानना है की ईरान में आये-दिन यह घटनाये होती रहती है, अगर बात करें यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता अमीर महजब की तो उनका मानना है की लड़की बहुत ज्यादा मानसिक दबाव और परेशानी में थी और जो लोग कह रहे है की लड़की को मानसिक बीमारी थी तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है, वहीँ कुछ सोशल मीडिया के यूजर्स का मानना है लड़की ने यह कदम काफी सोच-समझ कर लिया था.
Tehran: આ દ્રશ્ય પાછળની શું છે વાસ્તવિક્તા?
पहले भी हो चुका है इस चीज़ को लेकर विरोध:
अगर बात करें हिजाब विरोध की तो ईरान में पहले भी हिजाब को लेकर कई कंट्रोवर्सी हो चुकी है जिसमें 2022 की घटना भी काफी चर्च में रही थी.