Saturday, 28 Sep, 2024
spot_img
Saturday, 28 Sep, 2024
HomeLIFESTYLE NEWSKesar ke Fayde: केसर है त्वचा के लिए चमत्कार, बस ऐसे करें...

Kesar ke Fayde: केसर है त्वचा के लिए चमत्कार, बस ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Share:

Kesar ke Fayde: अगर बात करें केसर की तो इसे सबसे महंगे मसालों में एक माना जाता है। केसर को शरीर के लिए काफी लाभकारी माना जाता है। खासकर त्वचा के लिए केसर बहुत पौष्टिक और फायदेमंद होता है। केसर (Kesar ke Fayde) ऐसा प्रोडक्ट है, जो हमारी स्किन पर सबसे अधिक लाभकारी है। केसर को ‘गोल्डन मसाला’ भी कहा जाता है। यह अपने बढ़िया स्वाद, सुगंध, बनावट और स्वास्थ्य लाभों के लिए भी जाना जाता है।

यहाँ पर चमकती त्वचा पाने के लिए कुछ अद्भुत केसर होममेड मास्क दिए गए हैं जो इस प्रकार है :

केसर और शहद (Kesar ke Fayde):

केसर और शहद अपनी गुणों के लिए जाना जाता है। इस मास्क को बनाने के लिए केसर में शहद मिलाएं। धीरे-धीरे अपने चेहरे पर मसाज करें। इसके पश्चात अपने चेहरे पर लगभग 10-15 मिनट के लिए रख दें । फिर पानी से धो लें।

केसर और चंदन:

केसर और चंदन को अच्छी तरह मिला लें। फिर इसे अपने चेहरे पर लगा लें। अब, इसे 20 मिनट तक सूखने दें और फिर पानी से धो लें। इसके बाद अपने चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं।

यह भी पढ़ें : Rajasthani food: अगर आप भी खाने के है शौकीन तो जरुर ट्राय करें यह राजस्थानी फ़ूड

केसर और दूध:

केसर को दूध में भिगोकर करीब 2 मिनट तक मिक्स होने दें। इसके बाद दूध को कॉटन की मदद से अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 10-15 मिनट तक लगा रहने दें फिर अपना चेहरा धो लें।

केसर और चीनी:

इस फेस मास्क को बनाने के लिए केसर को रात भर पानी में भिगोयें। अब केसर के पानी में थोड़ा सा दूध, चीनी और तेल मिक्स करें। रुई का एक टुकड़ा लें। इसे मिश्रण में भिगोएँ और रुई के टुकड़े का उपयोग करके इसे अपने चेहरे पर लगायें। मास्क को लगभग 15 मिनट तक लगा रहने दें । फिर अपना चेहरा धो लें।

केसर और सूरजमुखी के बीज (Kesar ke Fayde):

सूरजमुखी के बीज और केसर को रात भर दूध में भिगो दें। सुबह इसको पीसकर पेस्ट बना लें । इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। मास्क को सूखने दें । फिर पानी से धो लें।


Share:
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments