HomeTECH AND GADGETSAUTOMOBILESLuxury Cars 2023: अगर आप भी कम बजट में बनना चाहते है...

Luxury Cars 2023: अगर आप भी कम बजट में बनना चाहते है BMW कार के मालिक तो जरुर पढ़ें

Share:

Luxury Cars 2023: वक्त के साथ भारत में लोगों का झुकाव सस्ती कारों से लग्जरी कारों की और भी बढ़ रहा है. प्रत्येक व्यक्ति इसी तलाश में होता है की किस प्रकार लग्जरी कारों को भी कम दाम में ख़रीदा जा सकता है.अगर बात करें लग्जरी कारों की तो ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी बड़ी कम्पनियों का नाम इसमें शुमार है. यहीं नहीं इनके अलावा, वॉल्वो, किया जैसी कंपनियां भी अब जमकर लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही है.

ऐसे में लग्जरी कार कम्पनियां  भी लोगों की मानसिकता को ध्यान में रखकर ऐसी कार लॉन्च कर रही है जो बजट फ्रेंडली भी हो और साथ ही साथ रॉयल भी हो , तो अगर आप भी रॉयल और लग्जरी कार खरीदने का मान बना रहे है तो एक बार इस पोस्ट को जरुर पढ़े आइये जानते है ऐसी लग्जरी कारें जिनकी कीमत 50 लाख से भी कम है :

1. Lexus NX: Lexus NX क्रॉसओवर के वैरिएंट वाली SUV है, अगर बात करें इसकी कीमत की तो वह 68 लाख से 75 लाख रुपए तक है.

2. BMW 2 Series: BMW की बात की जाए तो यह किसी की भी आम आदमी की ड्रीम कार की श्रेणी में शुमार है, पर कम्पनी ने इसकी कीमत को कम कर आम आदमी का इसे खरीदने का सपना साकार किया है, जी हाँ BMW 2 सीरीज की एक्स शोरूम कीमत मात्र 43.50 लाख रुपये से शुरू होती है.

3. Volvo S90: अगर लग्जरी कार का नाम लें और वॉल्वो एस90 का नाम न लिया जाए तो यह तो संभव ही नहीं है जी हाँ इस कार की कीमत 67.90 लाख रुपए है . यह एक्स शोरुम की कीमत है, इसी कड़ी में वॉल्वो के कुछ दुसरे मॉडल भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

4. Toyota Camry (टोयोटो केमरे) : यह कार भी लग्जरी कार की श्रेणी में शामिल है.  प्रीमियम टोयोटा सेडान के एक्स शोरुम कीमत की बात की जाए तो वो 46.17 लाख रुपये करीब है.


Share:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version