HomeENTERTAINMENTDesigner Sabyasachi ने Met Gala में की शिरकत, रचा इतिहास

Designer Sabyasachi ने Met Gala में की शिरकत, रचा इतिहास

Share:

वैसे तो फैशन की दुनिया में कई प्रकार के फैशन शोज और आयोजन किये जाते है पर कुछ शोज और आयोजन ऐसी होते है जिन्हें अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि मिली है। उनमें से एक है Met Gala जो फैशन की सबसे बड़ी रात नाईट और आयोजन के रुप में शुमार है। इस आयोजन में वैसे तो विश्वभर से कई बड़े बड़े सेलिब्रिटीज आते है और अपना खुबसूरत और यूनिक ड्रेसिंग सेन्स को दर्शाते है। यही नहीं हर बार Met Gala में सभी सेलिब्रिटीज के ड्रेसिंग स्टाइल लोगों को दीवाना बना देते है।

जब भी बात आती है फैशन और स्टाइल की तो हमारे जेहन में महिलाओं का नाम आता है पर Met Gala एक ऐसा अवसर है, जहाँ आपको पुरुष भी बड़े ही डिजाइनर ड्रेसेज में नज़र आयेंगें और इस लिस्ट में एक नाम शुमार है भारतीय डिज़ाइनर Sabyasachi का।

यह भी पढ़ें:Met Gala 2024: From Taylor Swift to Lady Gaga; these top celebrities didn’t show up

यही नहीं Sabyasachi इस Met Gala में शिरकत करने वाले पहले डिज़ाइनर भी बन गए और इस तरह उन्होंने इतिहास रच दिया है।

आइये जानते है उनके लुक के बारे में थोडा और भी करीब से :

प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर सब्यसाची (Sabyasachi) मुखर्जी ने मंगलवार, 7 मई को एक लंबा कोट और सब्यसाची हाई ज्वेलरी के गहने पहनकर इस समारोह में भाग लिया।

सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो:

Met Gala

प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने अपने ड्रेस के बारे में विस्तार से बताया, “सब्यसाची रिज़ॉर्ट 2024 कलेक्शन से कढ़ाई वाला कॉटन डस्टर कोट, साथ ही सब्यसाची हाई ज्वेलरी के टूमलाइन, मोती, पन्ना और हीरे से सज्जित यह ड्रेस है।”

सब्यसाची ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेट गाला कारपेट पर फोटोग्राफरों के लिए पोज देते हुए अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया। इसके अलावा, उन्होंने न्यूयॉर्क की सड़कों पर कुछ शानदार पोज़ दिए।

प्रशंसकों ने जमकर लुटाया प्यार :

जैसे ही डिजाइनर ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें साझा कीं, प्रशंसकों ने डिजाइनर की सराहना की। फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने हार्ट का इमोजी डाला। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “मुझे यह देखकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि पहला डिज़ाइनर जो भारतीय फैशन से जुड़ा है और इसे दुनिया के लिए एक बड़ा लक्जरी ब्रांड बना रहा है। भारत का एलीट इंटेंस लक्स पावरहाउस।”

सब्यसाची ने आलिया के लिए Met Gala में डिजाईन की ड्रेस :

मेट गाला 2024 में भाग लेने के अलावा, सब्यसाची ने बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के लिए खूबसूरत साड़ी भी डिजाइन की, इस साड़ी को 163 कारीगरों ने 1,965 घंटों से अधिक समय में बनाया है।

कब होता है Met Gala का आयोजन:

हर साल मेट गाला का आयोजन मई के पहले सोमवार को न्यूयॉर्क के ‘मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट’ में किया जाता है।


Share:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version