एक कहावत हम सभी ने सुनी है की कोई भी बात जंगल की आग की तरह फ़ैल जाती है पर शायद अब यह बात बदलने का वक्त आ गया है क्योंकि अब जंगल की आग जितना जल्दी नहीं फैलती उतना तो इन्स्टाग्राम पर रील्स वायरल हो जाती है यही नहीं इसके साथ रिल्स के सोंग भी जमकर सुर्खियाँ बटोरते है, अगर कोई गाना इन्स्टा पर वायरल होता है तो वो हमारी रोजमर्रा की ज़िन्दगी का बहुत बड़ा पार्ट बन जाता है, और जुबान पर छा जाता है, अभी हाल ही में इंस्टाग्राम पर ‘मोए मोए’ (Moye Moye)बहुत ही ज्यादा सुनाई दे रहा है।
रील्स स्क्रोल करते वक्त और कुछ सुनाई दे या नहीं यह गाना जरुर सुनाई देता है. इस गाने को सबसे ज्यादा क्रिंज और फनी वीडियोज में डाला जा रहा है, अब हमारे मन में यह सवाल जरुर आया होगा की इस मोये मोये (Moye Moye) का मतलबी आखिर क्या है? आइये जानते है क्या है इस के पीछे का राज़
अगर बात करें इस गाने की तो यह Dzanum एलबम का है और सर्बियाई सिंगर तेया डोरा (TEYA DORA) ने इस गाने में अपनी आवाज दी है। इन्स्टा पर इस गाने के ट्रेंड होने के बाद इस गाने को यूट्यूब पर 6 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. यही नहीं 50 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक भी कर चुके है
क्या है मोये मोये का हिंदी मतलब :
वक्त के साथ लोगों का इस गाने को लेकर क्रेज बढ़ रहा है। अब हम जो आपको बताने जा रहे है उसे सुन आप शॉक हो जायेंगें जिसे आप Moye Moye कहते है वो गलत है क्योंकि इसके सही लिरिक्स ‘Moje More’ है। इस गाने के थंबनेल पर तो‘मोए मोए’ (Moye Moye) ही लिखा है पर वो सही नहीं है और मोये मोये कोई मस्ती मजाक वाली बात नहीं बल्कि इस गाने का मतलब बहुत दुःख भरा है, जी हाँ इसका अर्थ है मेरा बुरा सपना। इसमें गायिका अधूरी रही इच्छाओं की पीड़ा को बयां कर रही हैं। बुरे सपनों को छोड़ते हुए वह आगे के लिए कदम उठाती है। यह भावनाओं से भरा गाना है जिसे लोगों ने मजाक बना दिया है, जो पूर्णतया रूप से गलत है.