Narendra Modi के शपथ ग्रहण समारोह में कई मशहूर हस्तियाँ और राजनेता करेंगें शिरकत, जानिये नाम आज शाम 7.15 बजे तीसरी बार पुनः भारत के प्रधानमत्री के रूप में शपथ लेने वाले है. शुक्रवार को नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाक़ात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया और अपना इस्तीफा सौपा था. हालांकि इस बार पीएम पद पर ट्विस्ट है जिसमें बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के चलते गठबंधन सरकार बनायी गयी है.
आज शाम होगा शपथ समारोह(Narendra Modi) :
राष्ट्रपति भवन के द्वारा प्रदान की गयी जानकारी के अनुसार नरेन्द्र मोदी जी का प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ समारोह रविवार अथार्त आज शाम 7.15 बजे होना है, इस समारोह में विदेश से पधारे अतिथियों सहित 8000 लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें : NDA: 9 જૂને સાંજે 7.15 વાગ્યે પ્રધાનમંત્રી લેશે શપથ
कौन-कौन होगा शपथ समारोह में शरीक :
पड़ोसी देशों के दिग्गज होंगें शामिल :
सर्वप्रथम अगर बात करें विदेशी मेहमानों की तो नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के दिग्गज नेतागण भी शामिल होंगे.
इस समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनौथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे शामिल होंगें.
भारतीय जाने-माने लोग करेंगें शिरकत :
इस समारोह में चेन्नई रेलवे डिवीजन से वंदे भारत लोको पायलट ऐश्वर्या एस मेनन और एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव भी शामिल होगी.
यही नहीं इस कार्यक्रम में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में योगदान देने वाले ट्रांसजेंडर कर्मचारियों और मजदूरों को भी आमंत्रित किया गया है.
शपथ ग्रहण समारोह में जाने-माने धार्मिक नेता, वकील, डॉक्टर, कलाकार भी शामिल होंगे। यही नहीं ‘मन की बात’ में मोदी द्वारा अवार्ड प्राप्त प्रतिभागियों के साथ-साथ पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कार विजेता भी उपस्थित रहेंगे.
इनके अलावा इस कार्यक्रम में सांसद, भाजपा नेता, एनईसी सदस्य और अन्य सांसद, विधायक और एमएलसी शामिल होंगे.
बड़े-बड़े लीडर्स ने ट्विटर (x) के जरिये Narendra Modi को दी बधाई :
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी.
जॉर्जिया मेलोनी ने भी दी बधाई .