Oscar 2025 : ऑस्कर ऐसा अवार्ड है जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है. जी हाँ इस अंतराष्ट्रीय श्रेणी के अवार्ड को प्राप्त करने के लिए बड़े बड़े डायरेक्टर भी खूब मेहनत करते है. ऐसे में बॉलीवुड की कई अव्वल दर्जे की फ़िल्में भी नॉमिनेशन में अपना नाम दर्ज कराती है. अगर बात करें 2024 की तो इस वर्ष भी कई जबरदस्त फिल्मों ने ऑस्कर में एंट्री की है आइये जानते है इनके बारे में विस्तार से :
लापता लेडीज(Oscar 2025):
इस श्रेणी में सबसे पहला नाम है है लापता लेडीज की. हालाँकि यह फिल्म सिनेमा में अपना इतना वर्चस्व नहीं जमा पायी पर इस फिल्म ने ऑस्कर में अपना नाम दर्ज करवा ही लिया. इस फिल्म का प्रोडक्शन आमिर खान व इनकी पूर्व पत्नी किरण राव ने किया है. यह फिल्म दो दुल्हनों के खो जाने की कहानी है, जिसमें एक दुल्हन को अपना करियर बनाना है और वहीँ दूसरी ओर एक दुल्हन को अपने पति से मिलना है. इस प्रकार यह कहानी आपको पक्का अचंभित करेगी.
Oscars 2025: ભારતની દમદાર મૂવી ઓસ્કર માટે નામાંકિત
स्वातंत्र्य वीर सावरकर(Oscar 2025):
अभिनेता रणदीप हुड्डा अभिनीत ऐतिहासिक बायोपिक स्वातंत्र्य वीर सावरकर को भी 97वें ऑस्कर पुरस्कारों के लिए भारत की प्रविष्टियों में से एक के रूप में चुना गया है।अगर बात करें इस फिल्म की तो इसका प्रोडक्शन आनंद पंडित, संदीप सिंह और हुड्डा ने किया है. यह फिल्म भारतीय स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के जीवन और विरासत का सम्मान करने वाली फिल्म है।जहाँ उनके जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं और घटनाओं को बताया गया है.
चंदू चैंपियन :
अगर असल जिंदगी की कहानी की बात हो तो चंदू चैंपियन उनमें से एक है. जी हाँ चंदू चैंपियन वास्तविक जीवन की किंवदंती पर आधारित एक मनोरम कहानी है और यहीं नहीं कार्तिक आर्यन की एक्टिंग ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था। यहीं नहीं इस कहानी के द्वारा कार्तिक ने मुरलीकांत पेटकर के चरित्र को पर्दे पर जीवंत कर दिया।
एनिमल :
इस फिल्म ने रिलीज होते ही देश भर में धमाका कर दिया था, चाहे इस फिल्म के गाने हो या कहानी सभी तत्वों ने दर्शकों का मन मोह लिया था. यह कहानी एक बेटे के अपने पिता के प्रति अनन्य प्रेम की कहानी है. इस फिल्म में मुख्य किरदार में रणबीर कपूर दिखाई दिए थे.
सैम बहादूर:
इस श्रेणी में अगला नाम है ‘सैम बहादुर फिल्म का, जी हाँ यह कहानी महान फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर आधारित है, जिसमें मुख्य अभिनय विकी कौशल ने किया है. यही नहीं इस फिल्म की रिलीज़ के दौरान विकी ने कहा भी था की अगर इस फिल्म को ऑस्कर मिलता है तो वे इसे आर्मी को डेडीकेट करेंगें.