पाकिस्तान 75 साल पहले भी बदहाल था और आज भी वैसा ही है. भारत से अलग होकर पाकिस्तान ने न तो देश का विकास किया और न ही लोगों का। फिर मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान देश को चलाने के लिए घुटनों के बल बैठ गए हैं.
किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में सोना बहुत महत्वपूर्ण होता है, जिस देश के पास जितना अधिक सोना होगा उसकी अर्थव्यवस्था उतनी ही मजबूत होगी। और इसी तर्ज पर पाकिस्तान ने भी अपने लोगों से सोना इकट्ठा करने की स्कीम लाने की तैयारी कर ली है. विदेशी मुद्रा भंडार किसी भी देश की बैलेंस शीट में एक महत्वपूर्ण संपत्ति है। जिससे देश की सभी देनदारियों को कम करने में मदद मिलती है। और यही वजह है कि इमरान खान अब घुटनों पर आ गए हैं, क्योंकि पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार खत्म होने की कगार पर है.
पिछले तीन महीनों में पाकिस्तान ने सऊदी अरब से 3 अरब डॉलर लिए हैं. पाकिस्तान ने मोटरवे गिरवी रखकर भी इतिहास का सबसे महंगा 1 अरब डॉलर का कर्ज लिया है. पाकिस्तान ने आईएमएफ से 1 अरब डॉलर का कर्ज भी ले रखा है.
इसलिए पाकिस्तान पर इतना कर्ज हो गया है कि उसे कर्ज चुकाने के लिए जनता की मदद लेनी पड़ रही है. पाकिस्तान सरकार की कर्ज चुकाने की इस योजना पर नजर डालें तो
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के पास 17 अरब डॉलर का सोना जमा है और इस योजना के आने से इसमें बढ़ोतरी होगी.
किसी देश का विदेशी मुद्रा भंडार तब बढ़ता है जब वह दूसरे देशों को सामान बेचता है। लेकिन यदि कोई देश केवल आयात कर रहा है और निर्यात नहीं कर रहा है, तो उसका विदेशी मुद्रा भंडार काफी कम हो जाता है। और पाकिस्तान के मामले में भी यही हो रहा है.
पाकिस्तान की सेहत यहीं है
इसीलिए ये पाकिस्तान की सैन जगह पर आ गया है. और उसने भारत के साथ अपने व्यापार संबंधों को फिर से सक्रिय करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
भारत-पाकिस्तान व्यापार क्यों बंद है?
भारत और पाकिस्तान के बीच 2019 से व्यापारिक रिश्तों में खटास आ गई है. 2019 में ही पुलवामा हमले में 40 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. जिसके चलते भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापार में सीमा शुल्क 200 फीसदी तक बढ़ा दिया. जिसके कारण भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार घटकर 10 प्रतिशत से भी कम रह गया। अगस्त 2019 में, भारत ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया। पाकिस्तान के पेट में तेल डाला गया और उसने भारत से आयात पर प्रतिबंध लगा दिया। इसलिए दोनों देशों के बीच 90 फीसदी व्यापार बंद हो गया है. देखिए भारत-पाकिस्तान के बिगड़ते व्यापार संबंधों से सबसे ज्यादा प्रभावित कौन हुआ…